Snowfall in South India: दक्षिण भारत को कई चीजो के लिए लोग पसंद करते हैं. इसका समृद्ध द्रविड़ इतिहास, लुभावने तट, लजीज पकवान और भी बहुत कुछ. लेकिन एक चीज जो दक्षिण भारत से कभी जुड़ी नहीं है, वह है बर्फ. जब हम भारत में बर्फबारी के बारे में सोचते हैं, तो हमाने जहन में केवल गुलमर्ग, नैनीताल और मनाली जैसी जगहों के बारे में सोचते हैं.
भारत के दक्षिणी हिस्से को शुष्क और आर्द्र माना जाता है, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता. अब हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जिसे आप दूसरा कश्मीर कह सकते हैं.
अगर आप दक्षिण भारत में बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं, तो आंध्र प्रदेश में एक छोटा सा गांव है, लम्बासिंगी, जहां आप थोड़ी बर्फ़बारी देख सकते हैं. अगर आप लम्बासिंगी की बर्फबारी देखने में कामयाब हो जाते हैं, तो खुद को भाग्यशाली समझें!
समुद्र तल से सिर्फ 1,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, लम्बासिंगी को 'आंध्र प्रदेश का कश्मीर' भी कहा जाता है. हालांकि यहां हिमालय की शानदार पहाड़ियां नहीं हैं, लेकिन इसकी एक और अनूठी विशेषता है. इसकी हरियाली और जीवंत फूलों के बीच मनमोहक बर्फबारी का अनुभव करने का अवसर आपको मिलेगा.
ऐसा इसकी ऊंचाई के कारण है. इसकी ऊंचाई एक अनूठा वातावरण बनाती है जो कम तापमान के लिए अनुकूल है - सर्दियों के महीनों में -2 डिग्री सेल्सियस तक. विशाखापत्तनम के चिंतापल्ली शहर में स्थित, लम्बासिंगी दक्षिणी क्षेत्र का एकमात्र स्थान है जहाँ बर्फबारी होती है. तो अगर आपका भी कहीं घूमने जाने का प्लान है तो आप यहां आ सकते हैं. यकीन मानें यहां का सफर आपको ज्यादा महंगा भी पड़ेगा और यादगार भी साबित होगी. खास कर ऐसे लोगों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं जिन्हें बर्फ बहुत पसंद है.