menu-icon
India Daily

'कर्नाटक में गिर सकती है कांग्रेस सरकार...', एचडी कुमारस्वामी का बड़ा दावा

एचडी कुमारस्वामी ने पिछले हफ्ते कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर तुष्टीकरण की राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाया था. बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि कर्नाटक सरकार ने अल्पसंख्यक विभाग के लिए स्वीकृत धनराशि में वृद्धि की है.

Om Pratap
Edited By: Om Pratap
Siddaramaiah Shivakumar government may fall in Karnataka

हाइलाइट्स

  • कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर साधा निशाना
  • बोले- 50-60 कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं

Siddaramaiah Shivakumar government may fall in Karnataka: जनता दल (सेक्युलर) के चीफ एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को बड़ा दावा किया. जेडीएस चीफ ने कहा कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के एक मंत्री भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि मंत्री के साथ कांग्रेस के 50 से 60 विधायक भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

समाचार एजेंसी ANI ने उनके हवाले से कहा कि कांग्रेस के एक मंत्री 50-60 कांग्रेस विधायकों के समर्थन से भाजपा में शामिल हो सकते हैं. कर्नाटक सरकार जल्द ही गिर सकती है. कुछ भी हो सकता है. किसी में कोई ईमानदारी और वफादारी नहीं बची है.

मंत्री का नाम बताने से कुमारस्वामी ने किया इनकार

कर्नाटक के हासन में पत्रकारों से बात करते हुए कुमारस्वामी ने ये बातें कही. जब कुमारस्वामी से नेता का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छोटे नेताओं से ऐसे कदम की उम्मीद नहीं की जा सकती है, केवल प्रभाशाली और बड़े नेता ही ऐसे कदम उठा सकते हैं.

गौरतलब है कि कर्नाटक में जद(एस) और कांग्रेस कई मुद्दों पर आमने-सामने हैं. पिछले हफ्ते, एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर तुष्टीकरण की राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाया था. दरअसल, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि कर्नाटक सरकार ने अल्पसंख्यक विभाग के लिए स्वीकृत धनराशि में वृद्धि की है.

सिद्धारमैया ने क्या कहा था?

एक कार्यक्रम में सिद्धारमैया ने कहा कि हर साल, हम अपनी सरकार के भीतर अल्पसंख्यक विभाग के लिए लगातार धन बढ़ाते हैं. हमने अल्पसंख्यक विभाग के लिए 4,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का फैसला किया है. पिछली सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए आवंटित धन कम कर दिया है, लेकिन मैंने इसे बढ़ा दिया है.

इस बयान के जवाब में, जद (एस) प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि सिद्धारमैया जहां भी गए, ऐसे बयान दिए और तुष्टिकरण की राजनीति में शामिल हो गए. जेडीएस नेता ने कहा कि वे हमेशा इस तरह के बयान देते रहे हैं और 6 महीने से राज्य में कोई विकास नहीं हुआ है.