India vs Pakistan Asia Cup 2025 Match: भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी आमने-सामने आती हैं तो माहौल खुद-ब-खुद खास हो जाता है. दुबई में होने वाला एशिया कप का यह ग्रुप-ए मुकाबला भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. दोनों टीमों ने अपने शुरुआती मैच शानदार अंदाज में जीते हैं और अब फैंस की निगाहें रविवार को होने वाले महामुकाबले पर टिकी हैं.
ऐसे में शोएब अख्तर का बयान चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि भारत पाकिस्तान को पूरी तरह से दबाव में लेकर खेलने वाला है.
एशिया कप की शुरुआत भारत ने यूएई को सिर्फ 57 रनों पर ढेर करके की है. गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, जहां कुलदीप यादव ने 4 विकेट सिर्फ 7 रन देकर चटकाए, जबकि शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए. इसके बाद बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने महज 4.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस प्रदर्शन ने साफ कर दिया कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में किसी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है.
पाकिस्तान ने भी अपने पहले मैच में ओमान को 93 रनों से मात देकर जोरदार शुरुआत की. मोहम्मद हारिस ने शानदार अर्धशतक जमाया, वहीं गेंदबाजों में सुफ़यान मुकीम और फ़हीम अशरफ़ ने ओमान की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया. विपक्षी टीम को सिर्फ 67 रन पर ढेर करके पाकिस्तान ने भी अपने इरादे जाहिर कर दिए. हालांकि, ओमान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ मिली जीत को भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ दोहराना बड़ी चुनौती होगी.
पूर्व पाकिस्तानी स्पीड स्टार शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'भारत आपके खिलाफ किस तरह का क्रिकेट खेलेगा यह पहले से ही साफ है. वे आपको पूरी तरह डॉमिनेट करेंगे और यकीनन आपको हथौड़े की तरह कुचल देंगे.' अख्तर का मानना है कि पाकिस्तान को जीतने के लिए अपने खेल के सर्वोत्तम स्तर पर पहुंचना होगा. खासकर गेंदबाजों को शुरू से ही धार दिखानी होगी, तभी भारत को चुनौती दी जा सकती है.
दोनों टीमों के शानदार फॉर्म और पुराने इतिहास को देखते हुए यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. भारत का संतुलित स्क्वॉड और गहरी बल्लेबाजी लाइन-अप पाकिस्तान पर भारी पड़ सकती है. दूसरी ओर पाकिस्तान के पास तेज गेंदबाजों की धार और कुछ मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो खेल का रुख पलट सकते हैं. यह मुकाबला केवल अंक तालिका का नहीं बल्कि सम्मान और गर्व का भी है, जो इसे और खास बनाता है.