'मैं नेहरू का फैन लेकिन चीन युद्ध...', शशि थरूर ने पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में क्या कहा?
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बुक फेस्टिवल में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के प्रति भाजपा के रवैये पर चर्चा की. जिसमें उन्होंने माना की उनकी कुछ गलती थी, लेकिन सब नहीं.
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर हर बार उठाए जा रहे आवाज के खिलाफ बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह पूर्व पीएम के हर नीति से सहमत नहीं हैं लेकिन उन्हें हर बार पंडित नेहरू को गलत ठहरना भी सही नहीं लगता है.
थरूर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इतिहास के हर मुद्दे के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराती है. उन्होंने 1962 में भारत और चीन युद्ध जिक्र किया. थरूर ने इस बात को माना की हार के पीछे नेहरू के कुछ फैसले हो सकते हैं. कांग्रेस नेता ने यह बातें एक बुक फेस्टिवल में नेहरू के प्रति भाजपा के रवैये पर चर्चा की.
शशि थरूर ने गलतियों को स्वीकार
कांग्रेस नेता ने जवाहरलाल नेहरू की कुछ गलतियों को स्विकारते हुए कहा कि मैं जवाहरलाल नेहूर का फैन जरूर हूं. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मैं उनकी आलोचना ना कर सकूं. मैं हमेशा उनके दिमाग और सोच दोनों की तारीफ करता हूं. मेरे मन में पूर्व पीएम के प्रति बहुत सम्मान है, लेकिन मैं उनकी सभी बातों और फैसलों का समर्थन नहीं करता हूं.
उन्होंने कई ऐसी चीजें कही और कई ऐसे काम किए जिसकी तारीफ भी कम है. उन्होंने पंडित नेहरू की तारीफ करते हुए कहा कि उनके बारे में सबसे जरूरी बात यह है कि नेहरू ही थे, जिन्होंने भारत में लोकतंत्र स्थापित किया था. इसी के साथ थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिए बिना यह भी कहा कि मुझे पता है कि वो भी लोकतंत्र विरोधी नहीं है. लेकिन नेहरू विरोधी जरूर हैं.
कांग्रेस के साथ कैसे हैं थरूर के रिश्ते?
शशि थरूर ने कहा कि भाजपा अक्सर उन्हें बली का बकरा बना देता है. कुछ मामलों में हो सकता है कि नेहरू के फैसले गलत हुए हों लेकिन हर मामले में नहीं. साथ ही थरूर ने अपनी कांग्रेस की दूरी पर सफाई पेश करते हुए कहा कि वह कभी भी पार्टी से अलग नहीं हुए हैं. उनकी विचारधारा पार्टी के साथ है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि मैंने पार्टी की किस विचारधारा का उल्लंघन किया है यह कोई बता सकता है. मैंने केवल हर विषय पर अपनी राय को व्यक्त किया है. लेकिन उससे भी किसी को परेशानी होती है तो इसमें क्या किया जा सकता है.