menu-icon
India Daily
share--v1

पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर ने लगाई ड्रिप, आखिर क्या है वजह

Seema Haider: सचिन मीणा के पिता सचिन नेत्रपाल ने बताया कि कल रात से ही सीमा बहुत कमजोर महसूस कर रही है, वो बात भी नहीं कर पा रही है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर ने लगाई ड्रिप, आखिर क्या है वजह

नई दिल्ली: इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की तबीयत बिगड़ गई है. सीमा हैदर के प्रेमी सचिन मीणा के पिता ने यह जानकारी दी है. उन्होंने का सीमा और सचिन दोनों की तबीयत बहुत खराब है, सीमा तो बात भी नहीं कर पा रही है. सीमा के घर से गांव के ही एक डॉक्टर को निकलते देखा गया है.

सचिन मीणा के पिता सचिन नेत्रपाल ने बताया कि कल रात से ही सीमा बहुत कमजोर महसूस कर रही है, वो बात भी नहीं कर पा रही है. वहीं, सचिन नेत्रपाल के घर से बाहर निकले डॉक्टर ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. डॉक्टर ने कहा कि वे सीमा को ड्रिप लगाकर आए हैं.

एटीएस की पूछताछ को लेकर क्या बोले सचिन के पिता
वहीं एटीएस की पूछताछ को लेकर सचिन के पिता ने कहा कि हमसे पूछा गया कि क्या मैं सीमा को अपनी बहू बनाकर खुश हूं? मैंने उनसे कहा कि मैं और मेरा पूरा गांव सीमा को बहू बनाकर खुश है. नेत्रपाल ने कहा कि एटीएस ने हमारी जांच पूरी कर ली है, हमारी याचिका लग चुकी है.

सीमा के पति ने की सीमा को वापस भेजने की अपील
वहीं सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने एक वीडियो जारी कर भारत सरकार से सीमा को और अपने बच्चों को पाकिस्तान वापस भेजने की अपील की है. गुलाम हैदर ने हाथ जोड़कर कहा, 'मैं अपने बच्चों के लिए बहुत परेशान हूं. मेरे बच्चे नाबालिग हैं, छोटे हैं, उन्हें पाकिस्तान भेजा जाए. सीमा ने गलती की है तो उसे कानूनी तरीके से सजा दी जाए.'

पबजी के जरिए सीमा को सचिन से हो गया था प्यार
गौरतलब है कि सीमा हैदर को एक ऑनलाइन वीडियो गेम के जरिए ग्रेटर नोए़डा के रहने वाले सचिन मीणा से प्यार हो गया था और इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आ गई थीं. उन्होंने सचिन के साथ नेपाल में ही शादी रचाई और अब वह सचिन के साथ भारत में ही अपनी आगे की जिंदगी गुजारना चाहती हैं.

यह भी पढ़ें: BJP नेता विजय सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सियासत शुरू,सुशील मोदी ने लगाया गंभीर आरोप,"हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की मांग"