menu-icon
India Daily

मणिपुर को जलाने की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने बरामद किए 328 हथियार, विस्फोटक और युद्ध सामग्री

मणिपुर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि ये खुफिया आधारित अभियान मणिपुर पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि हैं, जो सामान्य स्थिति बहाल करने, सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Security forces conducted an operation in Manipur and recovered 328 weapons, explosives and war mate

मणिपुर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), भारतीय सेना और असम राइफल्स की संयुक्त टीमों ने पांच घाटी जिलों में तलाशी अभियान चलाकर 328 हथियारों का विशाल जखीरा बरामद किया है. इसमें एसएलआर और इंसास राइफल्स के साथ-साथ विस्फोटक और युद्ध सामग्री शामिल हैं. यह जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने दी.  

पुलिस को मिली थी खुफिया जानकारी

मणिपुर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) ल्हारी दोर्जी ल्हातू ने बताया कि 13-14 जून की रात को खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किए गए इस अभियान ने हिंसा को नियंत्रित करने और राज्य में स्थिरता बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है.  

ल्हातू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "13-14 जून की रात को मणिपुर पुलिस, सीएपीएफ, सेना और असम राइफल्स की संयुक्त टीमों ने पांच घाटी जिलों के बाहरी इलाकों में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान विस्फोटक और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई. 151 एसएलआर राइफल्स, 65 इंसास राइफल्स, 73 अन्य प्रकार की राइफल्स, पांच कार्बाइन गन, दो एमपी-5 गन और अन्य युद्ध सामग्री बरामद हुई."  


उन्होंने आगे कहा, "कुल 328 हथियार बरामद किए गए. ये खुफिया आधारित अभियान मणिपुर पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि हैं, जो सामान्य स्थिति बहाल करने, सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं."  

पहले के अभियानों में भी सफलता
इससे पहले, मई 26 से जून 5 के बीच भारतीय सेना और असम राइफल्स ने कांगपोकपी, थौबल, काकचिंग, तेंगनौपाल, बिष्णुपुर, जिरीबाम, इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में खुफिया आधारित अभियान चलाए. इनमें मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी ने सहयोग किया. इन अभियानों में 23 उग्रवादियों को पकड़ा गया और 40 हथियार, नौ आईईडी, ग्रेनेड, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री बरामद की गई.  

विशेष अभियान और बरामदगी
27 मई को इंफाल पूर्व के चदोंग क्षेत्र में आईईडी और उग्रवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना ने विस्फोटक खोजी कुत्तों की मदद से अभियान चलाया. इसमें 35 किलो विस्फोटक के साथ पांच आईईडी बरामद किए गए. एक अन्य ऑपरेशन में सेना ने पास के एक गुप्त ठिकाने से दो 12-बोर राइफल्स, विस्फोटक और युद्ध सामग्री बरामद की.  

1 जून को चुराचांदपुर जिले के खुआंगमुन क्षेत्र में सेना और मणिपुर पुलिस ने एक और अभियान चलाया, जिसमें .303 राइफल, चार सिंगल-बैरल राइफल्स, तीन तात्कालिक मोर्टार (पोम्पी), दो आईईडी और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई.