menu-icon
India Daily
share--v1

बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगियों पर शिकंजा, संयुक्त अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने पकड़ा

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के सहयोग से बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी सहयोगियों को पकड़ा है. सुरक्षाबलों के इस संयुक्त अभियान के दौरान आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई.

auth-image
Purushottam Kumar
बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगियों पर शिकंजा, संयुक्त अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने पकड़ा

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के सहयोग से बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी सहयोगियों को पकड़ा है. सुरक्षाबलों के इस संयुक्त अभियान के दौरान आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई. जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मियों और सेना की 62 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की एक टीम ने आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को पकड़ा है.

कश्मीर पुलिस ने दी जानकारी
कश्मीर पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस नोट में लिखा गया है कि बडगाम जिले के खान साहब इलाके में संयुक्त ऑपरेशन को शुरू किया गया था. इस दौरान पुलिसकर्मियों और सेना की 62 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की टीम ने कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को पकड़ा है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुलाम नबी डार के बेटे कैसर अहमद डार, वागर के रहने वाले गुलाम नबी डार के बेटे ताहिर अहमद डार और वागर के अब्दुल राशेद गनी के बेटे आकिब रशीद गनी के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव और मणिपुर के मुद्दे पर सदन में जवाब देंगे पीएम मोदी, जानिए इसके पहले कब लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे तीनों आरोपी
संयुक्त अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे. आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है, जिसके बाद यह साफ हो गया है कि इस सभी का संबंध आतंकवादी नेटवर्क के साथ है. जानकारी के अनुसार बरामद वस्तुओं में एक चीनी हथगोला, दो मैगजीन और 57 जिंदा कारतूस शामिल है. इस पूरे मामले को लेकर खान साहब पुलिस स्टेशन में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

ये भी पढ़ें: लोकसभा में केंद्र सरकार पर फारूक अब्दुल्ला ने बोला हमला, कहा- ‘दम है तो पाकिस्तान से युद्ध कर लीजिए...’