नई दिल्ली: खबरों की दुनिया में एसडीएम ज्योति मौर्य का मुद्दा इस समय सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है. लोग उन्होंने अपने पति से बेवफाई करने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन क्या ज्योति मौर्य ने वास्तव में अपने पति को धोखा दिया है, और यदि धोखा दिया है तो क्यों किया है? आइए जानने की कोशिश करते हैं इस रिपोर्ट में....
क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला ये है कि ज्योति मौर्य की शादी आलोक मौर्य से हुई थी. ज्योति पढ़ना चाहती थी इसलिए आलोक ने खून पसीना एक कर उन्हें पढ़ाया. साल 2015 में ज्योति का सलेक्शन PCS में हो गया. सलेक्शन के बाद ज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति आलोक मौर्य और अपने ससुर को दिया था. साल 2015 में ही ज्योति ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था.
एक शक और बिखर गया हसता खेलता परिवार
यहां से ठीक पांच साल बाद वो हुआ जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. दोनों के रिश्ते में शक ने जन्म लिया. ज्योति के पति आलोक मौर्य का आरोप है कि 21 दिसंबर 2022 को ज्योति मीटिंग की बात कहकर घर से निकली थीं. उन्हें शक हुआ तो उन्होंने अपनी पत्नी का पीछा किया. उन्होंने पाया कि ज्योति और उनका आशिक मनीष दुबे एक होटल के कमरे में एक साथ मौजूद थे. यह सब देखकर आलोक के पैर से जमीन खिसक गई. अब उन्हें अपनी पत्नी पर शक हो गया.
आलोक बोले पत्नी ने दी जान से मारने की धमकी
आलोक ने कहा कि जब उन्हें इस सच्चाई का पता चला तो उनकी पत्नी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. ये वो कहानी है जो आलोक ने सुनाई है.
ज्योति बोलीं- आलोक ने झूठ बोलकर की शादी
अब आपको बताते हैं कि ज्योति मौर्य ने अपनी सफाई में क्या कहा है. ज्योति मौर्य ने अपने पति व अपने ससुराल वालों पर दहेज मांगने, ब्लैकमेल करने और उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है.
ज्योति का सबसे बड़ा दावा है कि शादी के वक्त आलोक ने खुद को एक पंचायत अधिकारी बताया था, जबकि असल में वो सफाईकर्मी निकला. इसको लेकर ज्योति ने मीडिया में अपनी शादी का एक कथित कार्ड भी दिखाया है, जिसमें आलोक को पंचायत अधिकारी बताया गया है.
हालांकि ये सिर्फ ज्योति और आलोक की ओर से किए गए दावे हैं. अभी मामले में कई और परतें खुलना बाकी हैं. हकीकत क्या है यह आने वाला वक्त ही बताएगा.
यह भी पढ़ें: व्यवसायी से 5 करोड़ की लूट मामले में 6 गिरफ्तार, आरोपियों से 3.24 करोड़ रुपए बरामद