menu-icon
India Daily
share--v1

संजय राउत ने वीके सिंह पर किया पलटवार, बोले- 'जब सेना प्रमुख थे तब PoK लेने की...'

संजय राउत ने कहा है कि हमने हमेशा PoK को अपना हिस्सा बताया है. जब पूर्व सेना प्रमुख अपने पद पर थे तब उनको अपने कार्यकाल में (पीओके को) लेने की कोशिश करनी चाहिए थी.

auth-image
Amit Mishra
संजय राउत ने वीके सिंह पर किया पलटवार, बोले- 'जब सेना प्रमुख थे तब PoK लेने की...'

Sanjay Raut Reply to VK Singh: राजस्थान (Rajasthan) के दौसा में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (VK Singh) ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) अपने आप भारत के अंदर आएगा, थोड़ा इंतजार कीजिए. अब वीके सिंह के बयान पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने पलटवार किया है.

संजय राउत का पलटवार

संजय राउत ने कहा, ''हमने हमेशा PoK को अपना हिस्सा बताया है. जब पूर्व सेना प्रमुख अपने पद पर थे तब उनको अपने कार्यकाल में (पीओके को) लेने की कोशिश करनी चाहिए थी, अब आप कैसे ले सकते हैं? इससे पहले मणिपुर को शांत कीजिए. मणिपुर तक चीन घुस गया है. राहुल गांधी जी कह रहे हैं कि लद्दाख में चीन ने 20,000 वर्ग किमी जमीन अपने कब्जे में ली है. अरुणाचल का हिस्सा चीन के नक्शे में दिखाया गया है. पहले ये अपने कब्जे में लीजिए."

 

चीन से ध्यान भटकाने की कोशिश

वहीं पीओके पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (रिटायर्ड) के बयान पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "वीके सिंह चीन से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. ये सच है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र के एक बड़े इलाके पर कब्जा कर लिया है...एक रिपोर्ट के मुताबिक 66 में से 26 स्थान, जहां भारतीय सेना गश्त करती थी, अब उनके लिए दुर्गम हैं. जनरल सिंह को पहले इस बारे में बोलना चाहिए.''

 

राहुल गाधी पर कसा तंज

दरअसल, बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौसा जिला मुख्यालय पर वीके सिंह समेत बीजेपी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पीओके को लेकर बयान दिया. इतना ही नहीं वीके सिंह ने हिंदुत्व के मुद्दे पर राहुल गांधी की ओर से हाल में दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति भारत में पैंट-टी-शर्ट और विदेश में जाकर कुर्ता-पायजामा पहने, उसके लिए क्या कहा जा सकता है.

सफल रहा G20 समिट

केंद्रीय मंत्री ने G20 समिट के आयोजन को सफल बताते हुए कहा, ''ऐसा व्यवस्थित आयोजन पहले कभी नहीं हुआ. देश के 60 शहरों में 200 मीटिंग का आयोजन हुआ. यदि विदेशी मेहमानों को भारत के बारे में जानकारी देनी है तो उन्हें देश के हर कोने में ले जाना होगा. आयोजन के लिए दूसरे देशों ने भारत की प्रशंसा की है. साथ ही सम्मेलन में जो सामूहिक घोषणा पत्र जारी हुआ है, उसमें भारत की बड़ी जीत हुई है.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बड़ा बयान, बोले- ‘इंतजार करें...भारत में आएगा PoK’