नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. सपा ने अपनी तीसरी सूची में सीधी जिले की चुरहट विधानसभा सीट से राजेन्द्र प्रसाद पटेल और छतरपुर जिले की चन्दला sc सीट से पुष्पेन्द्र कुमार अहिरवार को चुनावी मैदान में उतारा है.
समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से मध्य प्रदेश में होने वाले सामान्य निर्वाचन वर्ष 2023 के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की तृतीय सूची घोषित की जाती है"
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की अनुमति से मध्य प्रदेश में होने वाले सामान्य निर्वाचन वर्ष 2023 के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की तृतीय सूची घोषित की जाती है। pic.twitter.com/lPRzKg6WTr
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 19, 2023
सपा ने अपनी दूसरी लिस्ट में सबलगढ़ से लाल सिंह राठौड़ को तो जौर से रीना कुशवाहा, सुमावली से मंजू सोलंकी, दिमनी से रामनारायण सकवार, जतारा से आरआर बंसल, पृथ्वीपुर से शिवांगी सिंह, जबेरा से लखन लाल यादव, गुन्नौर से जितेंद्र कुमार दहायत, चित्रकूट से संजय सिंह,मैहर से चंद्रप्रकाश पटेल, नागौद से रामशरण कुशवाहा समेत 22 चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है.
मध्य प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बिगड़ते रिश्तों और दोनों दलों की ओर से टिकट बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा "अगर ये मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो ना हम कभी कांग्रेस से मिलने नहीं जाते और न ही हमारी पार्टी के लोग और न ही हम कभी कांग्रेस के लोगों को कोई सूची देते. गठबंधन अगर केवल उत्तर प्रदेश में केंद्र के लिए होगा तो उस पर विचार किया जाएगा."
"अगर ये मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है INDIA का तो कभी मिलने नहीं जाते हमारी पार्टी के लोग और न ही हम कभी सूची देते कांग्रेस के लोगों को। गठबंधन केवल उत्तर प्रदेश में केंद्र के लिए होगा तो उसपर विचार किया जाएगा।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 19, 2023
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री… pic.twitter.com/ZdDN9ETgxw
भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे. मतदान और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं. 22.36 लाख वोटर पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें: 'अगर हमें पता होता तो....', INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव की दो टूक