menu-icon
India Daily

'अगर हमें पता होता तो....', INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव की दो टूक

MP assembly election 2023: विपक्षी गठबंधन इंडिया की एकता को लेकर अब सवाल उठने लगे है. बीते दिनों विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीट बंटवारे के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस को आईना दिखाया है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
'अगर हमें पता होता तो....', INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव की दो टूक

नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन इंडिया की एकता को लेकर अब सवाल उठने लगे है. बीते दिनों विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीट बंटवारे के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन में किसे कितनी सीटें मिलेंगी इसका जवाब कांग्रेस पार्टी देगी. उसके बाद अखिलेश यादव ने फिर से ताज बयान देकर सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है. अखिलेश यादव ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा “अगर ये मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो ना हम कभी कांग्रेस से मिलने नहीं जाते और न ही हमारी पार्टी के लोग और न ही हम कभी कांग्रेस के लोगों को कोई सूची देते. गठबंधन अगर केवल उत्तर प्रदेश में केंद्र के लिए होगा तो उस पर विचार किया जाएगा.”

हमने स्वीकार कर लिया और टिकट का ऐलान कर दिया...'

मध्य प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बिगड़ते रिश्तों और दोनों दलों की ओर से टिकट बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा "हमनें साफ-साफ बताया था कांग्रेस को कि एमपी में हमारे उम्मीदवार कब-कब और कहां-कहां जीते थे और कहां हम नंबर 2 पर थे, लेकिन जब लिस्ट आई तो देखा कि कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम डिक्लेयर कर दिए थे. हमें ये जानकारी मिली है कि गठबंधन केवल दिल्ली के स्तर पर है तो प्रदेश के स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो हमने ये स्वीकार कर लिया और इसलिए अपनी पार्टी के टिकट घोषित कर दिए"

सपा प्रमुख अखिलेश यादव की दो टूक

अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के फैसले से नाराज होकर दो टूक कह दिया है कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को INDI गठबंधन के बारे में तय करना है कि ये गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर होगा या प्रदेश स्तर पर. अगर अभी प्रदेश स्तर गठबंधन नहीं किया गया तो भविष्य में भी प्रदेश स्तर पर गठबंधन नहीं होगा. अखिलेश ने सीटों के तालमेल को लेकर हुई चर्चा का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि यही समय है जब तय करना होगा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए होगा या INDI गठबंधन का हिस्सा विधानसभा चुनाव भी होंगे.

MP चुनाव के लिए सपा ने जारी की 22 उम्मीदवारों की सूची

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है.सपा ने सबलगढ़ से लाल सिंह राठौड़ को तो जौर से रीना कुशवाहा, सुमावली से मंजू सोलंकी, दिमनी से रामनारायण सकवार, जतारा से आरआर बंसल, पृथ्वीपुर से शिवांगी सिंह, जबेरा से लखन लाल यादव, गुन्नौर से जितेंद्र कुमार दहायत, चित्रकूट से संजय सिंह,मैहर से चंद्रप्रकाश पटेल, नागौद से रामशरण कुशवाहा समेत 22 चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है. सपा की ओर से जारी की लिस्ट कुछ इस प्रकार है. इसके साथ गुढ़ विधानसभा से अमरेश पटेल, सिंगरौली विधानसभा से ओमप्रकाश सिंह, बडवारा से कुंती कौल, चौराई से विपिन वर्मा, नरेला से शमसुल हसन, भोपालमध्य से शमा तनवीर, हुजूर से राहुल मारण, शुजालपुर से बाबूलाल मालवीय और रतलाम शहर विधानसभा से आफरीन बी को सपा ने अपने उम्मीदवार बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी समेत ये सभी नेता करेंगे चुनाव प्रचार