menu-icon
India Daily
share--v1

Rabupura: इस तालाब के पानी में नहाने से स्किन की बीमारी हो जाती है ठीक, दूर दराज से आते है भक्त

नोएडा: उत्तर प्रदेश का रबूपुरा गांव पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. कारण है पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा आई सीमा, सचिन. इनका मामला थमा ही नहीं था कि मिथिलेश भाटी सचिन को लप्पू बोलकर विवाद में आ गई.

auth-image
Vineet Kumar
Rabupura: इस तालाब के पानी में नहाने से स्किन की बीमारी हो जाती है ठीक, दूर दराज से आते है भक्त

नोएडा: उत्तर प्रदेश का रबूपुरा गांव पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. कारण है पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा आई सीमा, सचिन. इनका मामला थमा ही नहीं था कि मिथिलेश भाटी सचिन को लप्पू बोलकर विवाद में आ गई. क्या रबूपुरा सिर्फ सीमा, सचिन और मिथिलेश भाटी के लिए पहचाना जाना चाहिए? तो उत्तर है नहीं, रबूपुरा में एक ऐसा रहस्यमयी मंदिर जो लोगों की बीमारियों को ठीक करता है. हम बताते हैं लोगों के आस्था की इस कहानी के बारे में.

स्किन से जुड़ी बीमारी होती है ठीक

रबूपुरा गांव में एक पौराणिक मंदिर है. बताया जाता है कि इस मंदिर का इतिहास लगभग 300 साल पुराना है. इस मंदिर को ढाके वाले बाबा मंदिर के नाम से जाना जाता है.यहां के महंत बाबा सिद्ध बताते हैं कि इस मंदिर का इतिहास पुराना है. अगल बगल के गांव के लोग यहां के कुंड (तालाब) में नहाने आते हैं. मान्यता है कि यहां पर नहाने से लोगों की स्किन से जुड़ी बीमारी ठीक हो जाती है. हालांकि इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है लेकिन लगभग 300 सालों से यह मान्यता है.

सोमवार को लगती है भीड़

महंत बताते हैं कि यहां पर मान्यता के अनुसार जो भी नहाता है और अपने त्यागे हुए कपड़े को पेड़ पर टांगकर चला जाता है उसकी निश्चित ही दिक्कत दूर होती है. हर सोमवार, गुरुवार और रविवार को यहां भीड़ लग जाती है. वहीं स्थानीय निवासी मनीष बताते हैं कि हम इस मंदिर को विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि इसकी मान्यताओं को रिस्टोर किया जाए. नहीं तो समय के साथ सब निशान भूल जाएंगे.

दूर दराज से आते हैं लोग

मंदिर में अपनी मन्नत पूरी करने के लिए आई राजबाला बताती है कि मैं काफी दिनों से अपना इलाज करा रही हूं. मेरे शरीर पर इनफेक्शन हो गया है जो ठीक नहीं हो रहा है. किसी ने कहा कि इस मंदिर में नहाने से ठीक हो जाएगा इसलिए हम यहां आए हैं.

इसे भी पढ़ें- 'जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट' के सपने को लेकर आगे बढ़ा भारतीय उद्योग परिसंघ लुधियाना, आयोजित किया इंटरैक्टिव वर्कशॉप