menu-icon
India Daily

Longest Serving PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रचा इतिहास, तोड़ा इंदिरा गांधी के कार्यकाल का रिकॉर्ड

Longest serving PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी के लगातार 4,077 दिनों के कार्यकाल को पीछे छोड़ते हुए 25 जुलाई 2025 को लगातार 4,078 दिन प्रधानमंत्री पद पर बने रहने का रिकॉर्ड बना लिया है. वह अब केवल नेहरू से पीछे हैं. मोदी तीन बार चुने गए एकमात्र गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं और दो पूर्ण कार्यकाल पूरे करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता भी हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Narendra Modi breaks Indira Gandhi's record
Courtesy: Social Media

Longest Serving PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. आज पीएम मोदी लगातार 4 हजार अठहत्तर (4078) दिन तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा देकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया.  पीएम मोदी देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक लगातार पद पर बने रहने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. उनसे ऊपर केवल पंडित जवाहरलाल नेहरू हैं, जो 16 वर्ष और 286 दिन तक प्रधानमंत्री रहे.

74 वर्षीय नरेंद्र मोदी स्वतंत्र भारत में जन्मे पहले प्रधानमंत्री हैं और 2014 से लगातार प्रधानमंत्री पद संभाल रहे हैं. 26/05/2014 को, उन्हें पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई थी. इसके बाद 2019 और फिर 2024 में उन्होंने लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की. वह न सिर्फ भाजपा के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले नेता हैं, बल्कि किसी गैर-कांग्रेसी दल से आने वाले सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री भी बन गए हैं.

 

PM मोदी की यह उपलब्धि 

PM मोदी की यह उपलब्धि उस समय और भी महत्वपूर्ण हो जाती है जब देखा जाए कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला, फिर भी वह एनडीए के समर्थन से तीसरी बार सरकार बनाने में सफल रहे. इससे पहले 2014 में भाजपा ने 272 सीटें और 2019 में 303 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल किया था.

PM मोदी का कार्यकाल

इंदिरा गांधी ने 4,077 दिन तक  लगातार 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री पद संभाला था. इसके बाद वह 1980 से 1984 तक फिर प्रधानमंत्री रहीं, जब तक कि उनकी हत्या नहीं हो गई. नरेंद्र मोदी ने अब उनकी पहली लगातार कार्यकाल की अवधि को पीछे छोड़ दिया है.

गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल

मुख्यमंत्री के रूप में भी वह सबसे लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहने वाले नेता भी बन चुके हैं. वे साल 2001 से साल 2014 तक लगातार 14 साल सत्ता में रहे, जिससे वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने दो पूर्ण कार्यकाल पूरे किए और तीसरी बार चुने गए.

भारतीय राजनीति में स्थिरता

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का यह सफर भारतीय राजनीति में स्थिरता, नेतृत्व की दृढ़ता और मतदाताओं के निरंतर समर्थन का प्रतीक है.