menu-icon
India Daily
share--v1

CWC Meeting: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भारत जोड़ो यात्रा 2.0 का क्या है रोडमैप, पी. चिदंबरम ने साझा की जानकारी?

CWC Meeting: हैदराबाद में कांग्रेस CWC की मीटिंग के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार कर करारा हमला बोला है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
CWC Meeting: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भारत जोड़ो यात्रा 2.0 का क्या है रोडमैप, पी. चिदंबरम ने साझा की जानकारी?

CWC Meeting: हैदराबाद में कांग्रेस CWC की मीटिंग के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार कर करारा हमला बोला है. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "राजनीतिक स्थिति पर हमारा मानना ​​​​है कि देश की संवैधानिक और संघीय संरचना के लिए एक चुनौती हैं. संघवाद को व्यवस्थित रूप से कमजोर किया जा रहा है. राज्य सरकारों को बाधित किया गया है. राज्य सरकारों को राजस्व देने से इनकार कर दिया गया है या कम कर दिया गया हैं.जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा हैं"

"2024 चुनाव से पहले भारत जोड़ो यात्रा का रोडमैप तैयार"

पी. चिदंबरम ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने आवेदन किया कि हमें भारत जोड़ो यात्रा-2 शुरू करनी चाहिए. जो कि पूर्व से पश्चिम तक की हो. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद काफी सुर्खियों में रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के रणनीतिकार फिर से भारत जोड़ो यात्रा के दूसरा चरण शुरू करने को लेकर योजना बना रहे हैं. टर्टाओं की मानें तो आगामी 2024  लोकसभा चुनाव से पहले इस यात्रा से पार्टी को मजबूती मिलेगी"

CWC बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पर होगी चर्चा

पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि "कांग्रेस कार्य समिति देश की राजनीतिक स्थिति सहित एक मसौदा प्रस्ताव पर विचार-विमर्श कर रही है. हम देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा कर रहे हैं. इस वक्त देश जिस आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और आंतरिक और बाहरी सुरक्षा खतरों में विभाजित किया जा सकता है. जो देश के लिए एक बड़ी चुनौती हैं. सीडब्ल्यूसी रविवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा करेगी"

तेलंगाना में त्रिकोणीय चुनावी लड़ाई के आसार

तेलंगाना में अगर कांग्रेस की तैयारियों की चर्चा करें तो यहां पर वह अपने लिए यहां सियासी संभावनाएं तलाश रही है. पिछले दिनो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना का दौरा करके केसीआर सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल किया था. तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी चुनावी लड़ाई में नजर आ रहे है. मौजूदा समय में जो राजनीतिक परिस्थितियां उभर कर सामने आ रही है. उससे साफ तौर पर संकेत यह मिल रहा है तेलंगाना में त्रिकोणीय चुनावी लड़ाई देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: क्या बिहार में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव, अमित शाह की भविष्यवाणी से सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म!

इंडिया डेली लाइव की अन्य वीडियोज देखने के लिए यहां क्लिक करें या फिर हमारे यूट्यूब पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.