menu-icon
India Daily

मछली पर हुआ बवाल तो तेजस्वी यादव ने की हेलीकॉप्टर में 'नारंगी पार्टी,' BJP से पूछा चिढ़ेंगे नहीं न?

हेलीकॉप्टर पर मछली खाकर विपक्ष के निशाने पर आए तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने अब साथ में मिलकर संतरा खा लिया है. इस बार उन्होंने अपने आलोचकों की गजब चुटकी ली है. क्या कुछ है, आइए जानते हैं.

auth-image
India Daily Live
मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव.
Courtesy: तस्वीर- सोशल मीडिया

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव 'सीजनल सनातनी' हैं. उन्हें भारतीय जनता पार्टी से ये टैग मिला है. टैग मिलते ही उन्होंने अपने गंठबंधन के साथी मुकेश सहनी के साथ एक और पार्टी कर ली. इस बार उन्होंने मछली पार्टी नहीं, 'नारंगी पार्टी' की है. उन्होंने हेलीकॉप्टर में संतरा खाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वे अपने आलोचकों पर तंज कसते हुए कह रहे हैं, 'चिढेंगे नहीं न?'

मुकेश सहनी ने चिढ़ाने के अंदाज में कहा, 'आज हेलीकॉप्टर में संतरा खा रहे हैं. आज भी लग रहा है कि भाजपा वालों को तकलीफ होगी कि संतरा क्यों खा रहे हैं. इसको भी वे लोग धर्म से जोड़ दें. अब बताएं हम लोग न खाएं न पीएं. वो लोग चाहता है कि हमेशा गरीब, पिछड़ा, मल्लाह का बेटा नमक रोटी खाए. कई दिन से हम लोग अच्छा खाना नहीं खाए हैं.'

'हमारे खाने से मिर्ची क्यों लग रही है?'
मुकेश सहनी ने कहा, 'हम लोगों को समय नहीं मिलता कि कुछ अच्छा खा लें. एक तो समय नहीं मिल रहा है दिन रात हम लोग प्रचार में रहते हैं. वापसी के समय में हम खाते हैं कि शरीर में चुस्ती बनी रहे. हमें ऐसे लोगों से लड़ना है, सामाजिक न्याय मजबूत करना है. उन्हें लगता है भगवा उनका है. हमारा भी भगवा कलर है. हमारे खाने से मिर्ची न लगे. हमें खाने दजिए.'
 

तेजस्वी यादव भी जनता को संतरा दिखाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमें जनता ने दिया है. जमुई से जनता ने हमें संतरा दिया है.' तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने कैप्शन दिया, 'हैलो फ्रैंड्स, आज हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई. Orange के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे?'

क्यों मछली खाकर ट्रोल हो रहे हैं तेजस्वी यादव?
तेजस्वी यादव इन दिनों भारतीय जनता पार्टी (BJP) और भगवा बिग्रेड के निशाने पर हैं. हेलीकॉप्टर में बैठकर हवा में नवरात्रि के दौरान 'मछली पार्टी' का वीडियो शेयर कर वे गजब मुश्किल में फंसे हैं. डीप्टी सीएम विजय सिन्हा और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तो उन्हें सीजनल सनातनी बता चुके हैं. हालांकि उन्होंने कैप्शन में साफ लिखा था कि यह वीडियो 8 अप्रैल का है. नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हुई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत सोशल मीडिया यूजर्स तेजस्वी यादव पर भड़क गए थे. उन्होंने तेजस्वी को सीजनल सनातनी का टैग तक दे दिया था.