menu-icon
India Daily

परेड में जाने के लिए तैयार? भूल से भी ना ले जाए ये सामान, कैंसिल भी हो सकती है आपकी एंट्री

गणतंत्र दिवस आज मनाया जा रहा है. इस मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया गया है. हालांकि इस परेड में शामिल होने वाले लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
परेड में जाने के लिए तैयार? भूल से भी ना ले जाए ये सामान, कैंसिल भी हो सकती है आपकी एंट्री
Courtesy: X (@narendramodi)

नई दिल्ली: भारत आज 77वें गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर कर्तव्य पथ पर विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति का भव्य प्रदर्शन करने की तैयारी है.

राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली परेड को महामहिम राष्ट्रपति सलामी मंच से नमन करेंगे. इस खास मौके पर पूरे दुनिया से लोग परेड देखने पहुंचेंगे.

परेड की तैयारी पूरी

26 जनवरी को 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था. उस समय से हर साल इस खास दिन को यह राष्ट्रीय पर्व उत्साह और गौरव के साथ मनाया जाता है. हर साल इस खास दिन पर परेड का आयोजन किया जाता है. इस परेड में झांकियों, सैन्य दस्तों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की विविधता और ताकत को दर्शाया जाता है. जिसे देखने के लिए सैंकड़ों लोग पहुंचने वाले हैं. अगर आप भी इस खास परेड पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो सुरक्षा के लिहाजा से कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है.  

इन सामानों को ले जाने पर प्रतिबंध

गणतंत्र दिवस के मौके पर अगर आप भी परेड देखने जा रहे हैं तो सुरक्षा नियमों का जरूर पालन करें. कुछ सामान ना ले जाएं नहीं तो वह चेकिंग के दौरान बाहर ही निकाल दिया जाएगा. इन चीजों में खाने-पीने का सामान, कोई भी थैला या ब्रीफकेस शामिल है. इसके अलावा रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेप रिकॉर्डर, पेजर, कैमरा, दूरबीन और हैंडकैम भी नहीं ले जाया जा सकता है. 

ज्वलनशील पदार्थ, सिगरेट, बीड़ी, शराब, नुकीले हथियार, तलवार, पेंचकस, पावर बैंक, मोबाइल चार्जर, हेडफोन, रिमोट कंट्रोल खिलौने, थर्मस फ्लास्क, पानी की बोतल, रेजर, कैंची और इत्र या किसी भी प्रकार का स्प्रे ले जाना प्रतिबंधित है.

इन सामानों पर क्यों है रोक?

इन सामानों के प्रतिबंध लगाने के पीछे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री के साथ-साथ वहां मौजूद लोगों की सुरक्षा के लिहाजा से किया जाता है. किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क रहती हैं और इसी कारण दर्शकों के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं. आज परेड की वजह से नई दिल्ली क्षेत्र में लगभग 10,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही बैरिकेडिंग, जांच चौकियां और मानक संचालन प्रक्रियाओं को पूरी तरह लागू किया गया है. परेड मार्ग और आसपास  सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ये कैमरे वीडियो एनालिटिक्स और फेस रिकग्निशन सिस्टम से लैस हैं.