menu-icon
India Daily

Republic Day 2025 Parade: क्या है गणतंत्र दिवस की परेड की थीम? रूट, अव़ॉर्ड सेरेमनी और सब कुछ, यहां देखें सिर्फ एक क्लिक में

भारत में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इस बार इस खास उत्सव को मनाने के लिए खास तैयारी भी की गई है. इस बार का थीम 'स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास' रखा गया है. वहीं परेड को लेकर भी खास तैयारी की गई है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Republic Day 2025 Parade
Courtesy: Social Media

Republic Day 2025 Parade: 26 जनवरी, 2025 को भारत में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने की तैयारी काफी पहले से ही शुरू हो चुकी है. सरकार द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. सबसे खास आयोजन लाल किला के सामने आयोजित किया गया है. हर साल इस दिन को भारतीय संविधान को अपनाने की याद में मनाया जाता है. जिसकी वजह से भारत आज भी एक संप्रभु गणराज्य है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस उत्सव की शुरुआत द्वारा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति कर्त्तव्य पथ पर सशस्त्र बलों, अर्ध-सैन्य बलों, सहायक नागरिक बलों के साथ-साथ राष्ट्रीय एनसीसी और एनएसएस की टुकड़ियों के साथ औपचारिक मार्च पास्ट का निरीक्षण करेंगे.

गणतंत्र दिवस का खास थीम

गणतंत्र दिवस की शुरूआत राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद होगी. इसके बाद भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट द्वारा 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. इसके बाद सभी बल  राष्ट्रपति भवन से परेड की शुरूआत करेंगे. सभी टुकड़ियां कर्तव्य पथ से आगे बढ़ते हुए इंडिया गेट से गुज़रते हुए, लाल किले तक पहुंचेगी. इस परेड में  भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ियों के अलावा, इंडोनेशिया से 190 सदस्यीय बैंड टुकड़ी के साथ 160 सदस्यीय मार्चिंग टुकड़ी भी शामिल होगी. इस खास आयोजन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए भारतीय राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों की 31 झांकियां भी प्रस्तुतत की जाएंगी. परेड का थीम इस बार 'स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास' रखा गया है.

47 विमानों द्वारा फ्लाईपास्ट

परेड पूरा होने के बाद राष्ट्रगान होगा. इसके बाद निर्धारित की गई थीम वाले बैनर और भारतीय संविधान के 75वें वर्ष के गुब्बारे छोड़े जाएंगे. इन सभी गतिविधियों के बाद अंत में 47 विमानों द्वारा फ्लाईपास्ट के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. हालांकि इससे पहले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति पद्म पुरस्कारों सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित करगे. यहां तक ​​कि भारत भर में 5-18 वर्ष की आयु के बच्चों को भी विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्र के लिए उनकी उत्कृष्टता और योगदान देने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.