menu-icon
India Daily

Republic day 2025: देशभक्ति में हो जाएंगे सराबोर, 26 जनवरी पर इन 5 जगह बनाएं घूमने का प्लान

इस साल 26 जनवरी 2025 को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था. इसके बाद से 26 जनवरी को भारत का गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. पूरे देश के अंदर इस दिन सार्वजनिक अवकाश रहता है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Republic day 2025
Courtesy: social media

Republic day 2025: इस साल 26 जनवरी 2025 को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था. इसके बाद से 26 जनवरी को भारत का गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. पूरे देश के अंदर इस दिन सार्वजनिक अवकाश रहता है. गणतंत्र दिवस का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास होता है. 

26 जनवरी पर इन 5 जगह बनाएं घूमने का प्लान 

देश के लोग 26 जनवरी के दिन भारत को आजाद कराने के लिए अपनी जान दांव पर लगाने वाले सभी शूरवीर सैनिकों को याद करते है. इस साल 26 जनवरी रविवार के दिन है. ऐसे में लोगों के लिए शनिवार और रविवार का वीकेंड आने वाला है. तो अगर आप भी इन वीकेंड का फायदा उठाना चाहते हैं तो शनिवार और रविवार के दिन अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली के अंदर कई ऐतिहासिक जगहों पर घूम सकते है.

कर्तव्य पथ पर होती है परेड

गणतंत्र दिवस दिल्ली में काफी भव्य तरीके से मनाया जाता है. इस खास दिन पर कर्तव्य पथ पर खास कार्यक्रम का अयोजन किया जाता है. आपको बता दें कि यह परेड राष्ट्रपति भवन से शुरू होकर कर्तव्य पथ से होती हुई इंडिया गेट तक होती है. इस परेड को देखना वाकई हर देशभक्त के लिए भव्य है. इसके अलावा आप गणतंत्र दिवस के मौके पर जलियांवाला बाग घुमने जा सकते है. 

जलियावाला बाग हो सकता है बेस्ट ऑप्शन

जानकारी के लिए बता दें कि जलियांवाला बाग पर हजारों मासूम लोग पर गोलियां बरसाई गई थी. जलियावाला बाग पंजाब के अमृतसर में स्थित है. इसके अलावा रिपब्लिक डे पर आप अपने बच्चों को लाल किला भी दिखा सकते है. इस किले की सुंदरता आपका मन मोह लेगी. नई दिल्ली में घूमने के लिए इंडिया गेट भी बेस्ट है. 

साबरमती आश्रम जाने का बना सकते है प्लान

इंडिया गेट भारतीय सेना के शौर्य के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. इसके अलावा मशहूर कुतुब मीनार भी अपने परिवार के साथ आप वीकेंड पर जा सकते है. अगर आप दिल्ली से बाहर रहते है तो अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम भी आप घूमने के लिए जा सकते है.