menu-icon
India Daily

LNJP अस्पताल में 19 साल की महिला से यौन उत्पीड़न का मामला, लैब तकनीशियन गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी स्थित लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) के एक तकनीशियन को 19 वर्षीय युवती के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
LNJP HOSPITAL
Courtesy: X

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी स्थित लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) के एक तकनीशियन को 19 वर्षीय युवती के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पीड़िता ने यौन उत्पीड़न की घटना की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.

चार महीने से जानते थे एक-दूसरे को

पुलिस के बयान के अनुसार, पीड़िता और आरोपी पिछले चार-पांच महीनों से एक-दूसरे के संपर्क में थे. मामले की जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई है कि तकनीशियन ने इस जान-पहचान का दुरुपयोग करते हुए घटना को अंजाम दिया.

घटना की रिपोर्ट और कार्रवाई

पीड़िता ने यौन उत्पीड़न की घटना की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, इस मामले में सभी आवश्यक साक्ष्यों को इकट्ठा किया जा रहा है, और संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई जारी है.

अस्पताल की चुप्पी

एलएनजेपी अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. हालांकि, अस्पताल के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)