menu-icon
India Daily
share--v1

हिजबुल आतंकी जावेद मट्टू के भाई ने जम्मू कश्मीर के सोपोर में अपने घर पर फहराया तिरंगा, देखें वीडियो

Jammu and Kashmir News: रईस मट्टू ने कहा पहली बार 14 अगस्त को मैं अपनी दुकान पर बैठ रहा हूं. इससे पहले यह 2-3 दिनों के लिए बंद रहती थी.

auth-image
Sagar Bhardwaj
हिजबुल आतंकी जावेद मट्टू के भाई ने जम्मू कश्मीर के सोपोर में अपने घर पर फहराया तिरंगा, देखें वीडियो

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हिजबुल आतंकवादी जावेद मट्टू का भाई रईस मट्टू जम्मू-कश्मीर के सोपोर में अपने पर तिरंगा फहराते हुए दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो में रईस हर घर तिंरगा कैंपेन के तहत अपने घर की खिड़की से तिरंगा लहराते हुए दिखाई दे रहा है.

'मैंने दिल से फहराया तिरंगा, किसी के दबाव में नहीं'

एक मीडिया चैनल से बातचीत में मट्टू ने कहा, 'मैंने अपने दिल से तिरंगा फहराया है, मुझ पर किसी का दबाव नहीं है...सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा, हम बुलबुले हैं इसके यह गुल्सितां हमारा. कश्मीर में विकास हो रहा है. पहली बार 14 अगस्त को मैं अपनी दुकान पर बैठ रहा हूं. इससे पहले यह 2-3 दिनों के लिए बंद रहती थी.'


'हम हिंदुस्तानी थे हैं और रहेंगे'

अपने भाई जावेद के बारे में बात करते हुए रईस मट्टू ने कहा कि मेरा भाई 2009 में आंतकवादी बन गया था. उसके बाद उसका क्या हुआ हम कुछ नहीं जानते...अगर वह जिंदा है तो मैं उससे गुजारिश करूंगा कि वह वापस आ जाए...परिस्थितियां बदल चुकी है, पाकिस्तान कुछ नहीं कर सकता वे खुद एक गरीब देश हैं...हम हिंदुस्तानी थे हैं और रहेंगे.

जावेद मट्टू एक सक्रिय आतंकी के बारे में कहा जाता है कि वह पाकिस्तान में है और वह हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ है.

'आज यहां विकास हो रहा है, कहीं कोई हिंसा नहीं'

अपने भाई की तरह भटके अन्य लोगों से रईस मट्टू ने गुजारिश करते हुए कहा, 'मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि भारतीय तिरंगे के तहत मुख्य धारा में आ जाएं. आज यहां विकास हो रहा है, यहां कोई हिंसा नहीं है, न्याय है और किसी भी बेगुनाह को गिरफ्तार नहीं किया जाता, केवल जो गलत करते हैं उन्हें ही गिरफ्तार किया जाता है.'

बता दें कि केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान चला रही है.

संस्कृति सचिव गोविंद मोहन ने कहा कि इस आयोजन का मकसद लोगों के भीतर देशभक्ति की भावना को बढ़ाना और जनभागिदारी के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है. शुक्रवार को पीएम मोदी ने लोगों से हर घर तिरंगा कैंपने में शामिल होने की अपील की थी.

आज युवा अपने हाथों में तिरंगा उठा रहे हैं- मनोज सिन्हा

इसी बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर से डल झील के किनारे पर स्थिति बोटेनिकल गार्डन तक  तिरंगा रैली को रवाना किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर का आसमान तीन रंग में रंग गया. मैं पीएम मोदी का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों में उत्साह भरा और उन्हें एकजुट किया. आज युवा अपने हाथों में तिरंगा उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: घोसी उपचुनाव के लिए BJP ने दारा सिंह चौहान को बनाया उम्मीदवार,सपा के सुधाकर सिंह से चुनावी मुकाबला