menu-icon
India Daily

नहीं रहे रतन टाटा...PM मोदी, गूगल CEO, राहुल गांधी, सलमान खान समेत दिग्गजों ने जताया दुख

Ratan Tata Death :मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार देर रात निधन हो गया, वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. रतन टाटा के निधन पर देश के प्रधानमंत्री से लेकर सभी दिग्गजों ने दुख जताया है.

auth-image
Edited By: Om Pratap
Ratan Tata passed away

Ratan Tata Death : भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहें. बुधवार देर रात उनका निधन हो गया है. दरअसल वह पिछले कुछ दिनों से बीमार होने के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट थे. जहां इलाज के दौरान उनकी हालत खराब होने के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया था.

रतन टाटा के निधन पर देश के प्रधानमंत्री से लेकर सभी दिग्गजों ने दुख जताया है. उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक्स पर पोस्ट कर उद्योगपति को श्रद्धांजलि दी है.

राहुल गांधी ने जताया दुख

उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दुख जाहिर किया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा 'रतन टाटा दूरदृष्टि वाले व्यक्ति थे. उन्होंने व्यापार और परोपकार दोनों पर अमिट छाप छोड़ी है. उनके परिवार और टाटा समुदाय के प्रति मेरी संवेदनाएं'.


रतन टाटा के निधन पर सलामन खान ने जाहिर किया दुख

उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि रतन टाटा के निधन से गहरा दुख हुआ है.

सीएम योगी ने रतन टाटा के निधन पर दुख प्रकट किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रतन टाटा के निधन पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति, 'पद्म विभूषण' श्री रतन टाटा जी का निधन अत्यंत दुखद है. वह भारतीय उद्योग जगत के महानायक थे. उनका निधन उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका पूरा जीवन समर्पित था'. देश के औद्योगिक और सामाजिक विकास के लिए वह सच्चे अर्थों में देश के रत्न थे'.

'सर आप एक प्रेरणा रहे हैं..'

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने रतन टाटा के निधन पर दुख जाहिर किया. सोशल मीडिया पर उन्होंने रतन टाटा की एक तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा 'अपनी दयालुता के जरिए से, आपने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया. आपके नेतृत्व और उदारता की विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. आपने हमारे देश के लिए जो कुछ भी किया, उसके लिए आपके बेजोड़ जुनून और समर्पण के लिए धन्यवाद. आप एक प्रेरणा रहे हैं. हम सभी को आप बहुत याद आएंगे सर.'

रतन टाटा के निधन पर गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने जताया शोक

उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने जताया शोक. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि रतन टाटा के साथ मेरी आखिरी मुलाकात में हमने वेमो की प्रगति के बारे में बात की और उनका दृष्टिकोण सुनना प्रेरणादायक था. वो एक असाधारण व्यवसाय और परोपकारी विरासत छोड़ गए हैं. उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.

सीएम एकनाथ शिंदे ने जताया दुख

इसके अलावा महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है. वहीं उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी दुख प्रकट करते हुए कहा ‘ रतन टाटा न केवल एक बेहद सफल उद्योगपति थे, बल्कि उन्होंने जिस तरह से देश और समाज के लिए काम किया, उससे वह एक बड़ी शख्सियत भी थे. एक बहुत बड़े दिल वाला व्यक्ति आज हमें छोड़कर चला गया, यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है’.