menu-icon
India Daily
share--v1

अमेठी में स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनावी ताल ठोकेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान

Rahul Gandhi: यूपी कांग्रेस की कमान संभालते ही अजय राय ने बड़ा बयान दिया है. अजय राय ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी 2024 लोकसभा चुनाव अमेठी संसदीय क्षेत्र से लड़ेंगे.

auth-image
Avinash Kumar Singh
अमेठी में स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनावी ताल ठोकेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है. कांग्रेस ने यूपी में संगठन को नई धार देने के लिए अजय राय पर भरोसा जताया है. यूपी कांग्रेस की कमान संभालते ही अजय राय ने बड़ा बयान दिया है. अजय राय ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी 2024 लोकसभा चुनाव अमेठी संसदीय क्षेत्र से लड़ेंगे.

राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी बिल्कुल अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. प्रियंका गांधी की इच्छा जहां से चुनाव लड़ने की होगी तो वहां से चुनाव लड़ सकती है. चाहे वो बनारस की संसदीय सीट ही क्यों न हो. अगर प्रियंका गांधी की इच्छा हुई तो वाराणसी का एक-एक पार्टी कार्यकर्ता काम पर लगेगा. ऐसे में अजय राय ने इशारों ही इशारों में प्रियंका गांधी को पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारने के संकेत भी दे दिए.  

2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी और केरल के वायनाड से चुनाव लड़ा था. अमेठी में उन्हें स्मृति ईरानी से करारी हार मिली थी लेकिन वायनाड में उनकी भारी जीत हुई थी. लोकसभा संसद सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार 12 और 13 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर गए हुए थे.

2024 आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी चुनावी तैयारीयों में जुटी हुई है. कांग्रेस आलाकमान ने यूपी में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल करते हुए  बृजलाल खाबरी को हटाकर पूर्व विधायकअजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाया है.

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की अपनी-अपनी तैयारियां हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा और बीजेपी अपनी रणनीति के साथ चुनावी महासमर में कूदने को तैयार है. ऐसे में कयास ये लगाया जा रहा विपक्षी गठबंधन INDIA के बैनर तले यूपी में सपा और कांग्रेस चुनाव लड़ सकती है हालांकि  सीट शेयरिंग फॉर्मूला को लेकर अभी तक कोई रूपरेखा सामने नहीं आयी है. 
यह भी पढ़ें: "चुनाव तक जारी रहेगी कोशिश,न डरेंगे, न झुकेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे....", लालू के खिलाफ SC में याचिका पर तेजस्वी का बड़ा बयान