नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ देश को एक मजबूत विपक्ष INDIA गठबंधन की शक्ल ऊभर कर सामने आयी है. हाल के दिनों में INDIA गठबंधन के नाम को लेकर तमाम तरह के विवाद देखने को मिले. अब इसमें नया टर्न और ट्विस्ट असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान के बाद सामने आया है.
'राहुल गांधी को 'गांधी' उपनाम छोड़ देना चाहिए....'
सीएम हिमंत सरमा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "वे कहते हैं कि अब हम इंडिया हैं. मैंने उनसे कहा कि वे डुप्लिकेट्स के नेता हैं. सबसे पहले गांधीजी ने भारत को आजादी दिलाई फिर आपने गांधी सरनेम पकड़ लिया और आप सभी डुप्लीकेट गांधी बन गए. आपको इंडिया नाम लेने का अधिकार नहीं है. भारत नाम लेना तो दूर की बात है. मेरा विनम्र अनुरोध है कि कम से कम राहुल गांधी को 'गांधी' उपनाम छोड़ देना चाहिए. वह भी एक डुप्लिकेट टाइटल है"
'अगर कोई डाकू कल को....'
सीएम सरमा ने आगे अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि "भारत में पहला घोटाला ये 'टाइटल' घोटाला था. वे देश को हड़प कर इंडिया बनना चाहते हैं. अगर कोई डाकू कल को गांधी उपनाम रख ले तो क्या वह साधु बन जाएगा? आपने इंडिया नाम अपनाकर पाप किया क्योंकि आपने कभी ऐसा कुछ नहीं किया जिससे इंडिया को गौरव मिले"
#WATCH | Guwahati: Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "When the time to gather votes comes, the Congress people conduct Bharat Jodo Yatra. When the Karnataka elections ended, they became INDIA. They say that now we are INDIA...I told them that they were the leaders of duplicates.… pic.twitter.com/Z3VBTWvM0O
— ANI (@ANI) September 10, 2023
"औपनिवेशिक विरासतों से मुक्त करने का करना चाहिए प्रयास"
यह पहला मौका नहीं है जब सीएम सरमा ने गांधी परिवार के सरनेम और विपक्षी एकता के गठबंधन INDIA को लेकर जुबानी हमला बोला हो. इससे पहले भी सीएम सरमा ने कहा था कि हमारा सभ्यतागत संघर्ष इंडिया और भारत के इर्द-गिर्द केंद्रित है. अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा. हमें खुद को औपनिवेशिक विरासतों से मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए. हमारे पूर्वज भारत के लिए लड़े और हम भारत के लिए काम करते रहेंगे. बीते दिनों सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के अपने ट्विटर बायो से इंडिया हटाकर भारत जोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के चुनावी रण में प्रियंका गांधी की हुंकार, PM मोदी पर किया चुन-चुन कर वार