menu-icon
India Daily

'कहते हैं रूस-यूक्रेन की लड़ाई रोक दी थी लेकिन पेपर लीक रोक नहीं रोक पा रहे...', NEET के बहाने राहुल गांधी ने कसा तंज

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कान्फ्रेंस करके नीट विवाद और UGC नेट परीक्षा रद्द होने को लेकर बीजेपी सरकार पर जबर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एजुकेशन सिस्टम पर बीजेपी वालों ने कब्जा कर रखा है इसलिए पेपर लीक हो रहे हैं. जब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाता तब तक इसमें कोई बदलाव नहीं होने वाला है.

India Daily Live
'कहते हैं रूस-यूक्रेन की लड़ाई रोक दी थी लेकिन पेपर लीक रोक नहीं रोक पा रहे...', NEET  के बहाने राहुल गांधी ने कसा तंज
Courtesy: Social Media

Rahul Gandhi: नीट विवाद और यूजीसी नेट परीक्षा कैंसिल होने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह कहा गया था कि मोदी जी रूस और यूक्रेन का युद्ध रोक दिया है. लेकिन मोदी जी भारत में हो रहे पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते. राहुल गांधी ने प्रेस कान्फ्रेंस करके पेपर लीक और परीक्षाओं के रद्द होने को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बीते दिनों 18 जून को आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा 2024 को रद्द कर दिया गया था. उधर नीट विवाद को लेकर हंगामा जारी है. नीट को लेकर पहले से ही विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

'एजुकेशन सिस्टम पर BJP का कब्जा'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा- "पेपर लीक का मूल कारण हैं कि एजुकेशन सिस्टम पर बीजेपी ने कब्जा कर रखा है. जब तक यह नहीं बदला जाता, पेपर लीक होते रहेंगे. मोदी जी ने इस कब्ज़े को आसान बनाया है. यह एक राष्ट्रविरोधी गतिविधि है."  

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने एजुकेशन सिस्टम को पूरी तरह से कब्जा लिया है. हर बड़े पद पर इन्होंने अपने लोगों को बैठा रखा है. अगर इसे बदलना है तो इसे पलटना पड़ेगा. पेपर लीक होने से पहले जो व्यवस्था थी, विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के नियम थे, उनका फिर से मूल्यांकन करना होगा. उनका अध्ययन करना होगा और उन्हें नया स्वरूप देना होगा.

राहुल गांधी ने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में ये दोनों बातें साफ लिखी हैं और विपक्ष सरकार पर दबाव बनाकर इन दोनों चीजों को करवाने की कोशिश जरूर करेगा. 

'रूस-यूक्रेन युद्द रोकने की बात.... इनसे तो पेपर लीक नहीं रोका जा रहा'

राहुल गांधी से जब सवाल पूछा गया कि क्या वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे तो उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में जरूर उठाएंगे. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि कहा जा रहा था कि मोदी जी रूस और यूक्रेन  का युद्ध रोक दिया था लेकिन ये तो पेपर लीक को ही नहीं रोक पा रहे हैं. 

राहुल ने मोदी सरकार को बताया अपंग

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, " देश के लोगों को यह स्पष्ट हो गया है कि हम एक आपदा के मुहाने पर बैठे हैं और हमारे पास एक अपंग सरकार बैठी हुई है. यह एक गंभीर राष्ट्रीय संकट है. मुझे सरकार की ओर से प्रतिक्रिया की कोई क्षमता भी नजर नहीं आ रही है."