Bengal SSC Scam: बंगाल के शिक्षकों की लड़ाई में राहुल गांधी ने थामा हाथ, राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी
Rahul Gandhi on Bengal SSC Scam: पश्चिम बंगाल में 2016 के एसएससी भर्ती घोटाले के चलते 25,752 शिक्षकों की नौकरी चली गई. इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है.

Rahul Gandhi on Bengal SSC Scam: विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक अहम पत्र लिखकर मांग की है कि पश्चिम बंगाल में स्कूलों के उन शिक्षकों को अपनी नौकरी पर बने रहने दिया जाए, जिन्हें पूरी तरह निष्पक्ष और सही प्रक्रिया के तहत चुना गया था.
हजारों शिक्षकों की नौकरी पर संकट
बता दें कि 7 अप्रैल को लिखे अपने पत्र में राहुल गांधी ने बताया कि शिक्षक शिक्षा अधिकार मंच (IX-X) के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मिलकर इस गंभीर मसले पर हस्तक्षेप करने की अपील की थी. उन्होंने लिखा, ''मैं पश्चिम बंगाल के उन हज़ारों शिक्षकों के लिए आपका हस्तक्षेप चाहता हूं, जिन्होंने बिना किसी गड़बड़ी के परीक्षा पास की थी, लेकिन न्यायपालिका के फैसले के कारण उनकी नौकरियां चली गईं.''
सुप्रीम कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया को बताया 'दागदार'
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में 2016 की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को रद्द करते हुए इसे भारी हेरफेर और धोखाधड़ी पर आधारित बताया. कोर्ट ने कहा, ''पूरी प्रक्रिया इतनी दूषित थी कि इसे आंशिक रूप से भी ठीक नहीं किया जा सकता.'' इससे 25,000 से ज्यादा शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी प्रभावित हुए हैं.
'बेदाग और दागी में फर्क जरूरी' - राहुल गांधी
बताते चले कि आगे राहुल गांधी ने कहा, ''बेदाग और दागी दोनों तरह के शिक्षकों को एक जैसा मानना भारी अन्याय है. जो निष्पक्ष तरीकों से चयनित हुए हैं, उन्हें बाहर करना बच्चों की पढ़ाई और उनके परिवारों पर दोहरी मार है.'' वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शिक्षकों से मुलाकात की और कहा, ''जब तक मैं जिंदा हूं, किसी भी योग्य शिक्षक को बेरोजगार नहीं होने दूंगी.''
Also Read
- Punjab Blast: बीजेपी नेता के घर ग्रेनेड फेंकने वाला जीशान अख्तर गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई का निकला करीबी
- Benefits Of Makhana Raita: गर्मी में शरबत से भी ज्यादा हेल्दी है मखाने का रायता! जाने इसके 4 गजब के फायदे
- Bengal SSC scam: ममता सरकार को 'सुप्रीम' राहत, SC ने बंगाल शिक्षक भर्ती में CBI जांच पर लगाई रोक


