menu-icon
India Daily

गुवाहाटी में नहीं घुसने दी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, पुलिस-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, देखें Video

घटनास्थल पर टकराव के वीडियोज में कई कांग्रेस समर्थकों को दिखाया गया, जिनमें से कई पार्टी के झंडे लिए हुए थे. पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई कर रहे हैं और बैरिकेड तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Rahul Gandhi, Bharat Jodo Nyay Yatra, Guwahati News, Guwahati Police, Himanta Biswa Sarma

हाइलाइट्स

  • सोशल मीडिया पर कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के वीडियो वायरल
  • असम की हिमंता सरकार ने शहर के एंट्री पॉइंट पर लगाई फोर्स

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: गुवाहाटी में मंगलवार को उस समय तनाव की स्थिति हो गई जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मुख्य मार्गों से होते हुए शहर में घुसने की अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई. यह टकराव तब हुआ है जब मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली असम सरकार ने यात्रा को शहर से दूर जाने और इसके बजाय गुवाहाटी बाईपास का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया था. पुलिस ने यात्रा को शहर में प्रवेश करने से रोक दिया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

सोशल मीडिया पर कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के वीडियो वायरल

घटनास्थल पर टकराव के वीडियोज में कई कांग्रेस समर्थकों को दिखाया गया, जिनमें से कई पार्टी के झंडे लिए हुए थे. पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई कर रहे हैं और बैरिकेड तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि राहुल गांधी दूर से देख रहे थे. घटना के मद्देनजर एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बजरंग दल और जेपी नड्डा की रैलियां इस मार्ग से हुई थीं, लेकिन वे हमें रोक रहे हैं. हम कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूत हैं, हमने बैरिकेड तोड़ दिए हैं लेकिन हम कानून नहीं तोड़ेंगे.

राज्य सरकार ने शहर के एंट्री पॉइंट पर लगाई फोर्स

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने यात्रा को गुवाहाटी के बीच से गुजरने की योजना बनाई थी, लेकिन अधिकारियों ने संभावित यातायात व्यवधान और कानून-व्यवस्था से जुड़ी चिंताओं के कारण मार्ग में बदलाव का कारण बताया था. इसी निर्णय के कारण शहर के एंट्री पॉइंट खानापारा क्रॉसिंग पर भारी संख्या में फोर्स लगाई गई थी.

जहां कांग्रेस समर्थकों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई. असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के नेताओं ने दावा किया कि गुवाहाटी शहर में प्रवेश करने से रोके जाने के कारण उन्हें अपना मार्ग बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा. घटना और यात्रा की प्रगति के संबंध में मीडिया को संबोधित करने के लिए राहुल गांधी दोपहर 1:20 बजे हाजो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.