Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: गुवाहाटी में मंगलवार को उस समय तनाव की स्थिति हो गई जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मुख्य मार्गों से होते हुए शहर में घुसने की अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई. यह टकराव तब हुआ है जब मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली असम सरकार ने यात्रा को शहर से दूर जाने और इसके बजाय गुवाहाटी बाईपास का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया था. पुलिस ने यात्रा को शहर में प्रवेश करने से रोक दिया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
घटनास्थल पर टकराव के वीडियोज में कई कांग्रेस समर्थकों को दिखाया गया, जिनमें से कई पार्टी के झंडे लिए हुए थे. पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई कर रहे हैं और बैरिकेड तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि राहुल गांधी दूर से देख रहे थे. घटना के मद्देनजर एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बजरंग दल और जेपी नड्डा की रैलियां इस मार्ग से हुई थीं, लेकिन वे हमें रोक रहे हैं. हम कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूत हैं, हमने बैरिकेड तोड़ दिए हैं लेकिन हम कानून नहीं तोड़ेंगे.
हिंदुस्तान का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बौखला गया है।
आज असम के गुवाहाटी में प्रवेश कर रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को पहले रोका गया और फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लाठियों से पीटा गया।
घायल कार्यकर्ताओं के मुताबिक, पुलिस के साथ BJP के गुंडे भी थे, जिन्होंने उनपर डंडे चलाए।
याद… pic.twitter.com/XQn5fwcqhw— Congress (@INCIndia) January 23, 2024Also Read
- राष्ट्रपति मुर्मू ने देश के 19 बच्चों को 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024' से किया सम्मानित, यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
- 'राम नहीं.. चुनाव आ रहे हैं..धर्म की पुनर्स्थापना बाकी..', तेज प्रताप यादव ने इशारों ही इशारों में बोला करारा हमला
- Ram Mandir: रामलला के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का हुजूम, फिलहाल रोकी गई एंट्री, तस्वीरों में देखें भीड़
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने यात्रा को गुवाहाटी के बीच से गुजरने की योजना बनाई थी, लेकिन अधिकारियों ने संभावित यातायात व्यवधान और कानून-व्यवस्था से जुड़ी चिंताओं के कारण मार्ग में बदलाव का कारण बताया था. इसी निर्णय के कारण शहर के एंट्री पॉइंट खानापारा क्रॉसिंग पर भारी संख्या में फोर्स लगाई गई थी.
जहां कांग्रेस समर्थकों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई. असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के नेताओं ने दावा किया कि गुवाहाटी शहर में प्रवेश करने से रोके जाने के कारण उन्हें अपना मार्ग बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा. घटना और यात्रा की प्रगति के संबंध में मीडिया को संबोधित करने के लिए राहुल गांधी दोपहर 1:20 बजे हाजो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.