Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के 19 असाधारण प्रतिभावान बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया. इन बच्चों को कला, संस्कृति, बहादुरी, नवाचार, समाजिक सेवा और खेल के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार विजेताओं में दो आकांक्षी जिलों के साथ 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 9 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं.
बाल पुरस्कार विजेता बच्चों की पूरी लिस्ट...
आदित्य विजय ब्रम्हणे को मरणोपरांत मिला पुरस्कार
इस साल बाल पुरस्कार पाने वालों में महाराष्ट्र के 12 साल के आदित्य विजय ब्रम्हणे भी रहे. आदित्य को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया गया. आदित्य ने अपने चचेरे भाइयों हर्ष और श्लोक को नदी में डूबने से बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. आदित्य के छोटे बाई आरुष ने यह पुरस्कार प्राप्त किया.
अरमान उभरानी
गूगल बॉय के नाम से प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ के अरमान उबरानी को भी बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. गणित और विज्ञान के विषयों पर उबरानी की पकड़ देखते ही बनती है. उबरानी को इससे पहले भी कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं.
इन क्षेत्रों में दिया गया पुरस्कार
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024 6 श्रेणियों कला और संस्कृति के लिए 7, बहादुरी के लिए 1, नवाचार के लिए 1, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए 1, सामाजिक सेवा के लिए 4 और खल में 5 बच्चों को प्रदान किया गया. बता दें कि यह पुरस्कार 5 से 18 साल की आयु के बच्चों को दिया जाता है.
पुरस्कार वितरित करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि यह समारोह अद्भुत क्षमता और प्रतिभा वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने का अवसर है. युवा पीढ़ी को सही दिशा दिखाना हमारा कर्तव्य है, जिससे वे अपनी प्रतिभा और ऊर्जा का सही उपयोग कर सकें.
उन्होंने आगे कहा कि आज भारत के पास बड़ी संख्या में युवाओं के रूप में एक अमूल्य मानव संसाधन है. ये न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि शारीरिक गतिविधियों में कमी के कारण आजकल बच्चों और युवाओं में बीमारियां बढ़ती जा रही हैं. उन्होंने युवाओं से कम से कम एक खेल सीखने और उसमें भाग लेने का आग्रह किया.
पीएम करेंगे बच्चों से संवाद
प्रधानमंत्री मोदी आज यानी मंगलवार को बाल पुरस्कार विजेता बच्चों से संवाद करेंगे. ये बच्चे 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में भी शामिल होंगे.