menu-icon
India Daily

'मैं करोड़पति का बेटा नहीं, मैंने महिलाओं पर...' पोर्श कार केस में फंसे रैपर की निकल गई हेकड़ी

Pune Porsche crash: पुणे पोर्शे कार एक्सीडेंट में सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर आर्यन नीखरा ने पुलिस से केस वापस लेने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि वे इस दुर्घटना में किसी तरह से शामिल नहीं थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Aryan Neekhra
Courtesy: Social Media

Pune Porsche crash: पुणे पोर्शे कार एक्सीडेंट खबर सामने आने के बाद पूरे देश में रोष का माहौल है. इस एक्सीडेंट में कार चला रहे नाबालिग आरोपी ने दो लोगों को कुचल दिया, जिसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गई. इस दौरान पुणे पुलिस सोशल मीडिया कंटेट क्रिएटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने दिल्ली के रैपर आर्यन नीखरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 और 294 के तहत केस दर्ज किया. इस बीच आर्यन का जवाब आया है.उन्होंने पुणे पुलिस से केस वापस लेने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि वह इस केस में शामिल नहीं है. उनका इस दुर्घटना से कोई लेना-देना नहीं है. 

पुलिस पर लगाया यह आरोप 

आर्यन ने  पुलिस की कार्रवाई की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि यह मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने की रणनीति है. पुणे के कल्याणी नगर दुर्घटना मामले में एक किशोर को कम सजा सुनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि नाबालिग आरोपी ने जमानत मिलने के बाद यह वीडियो बनाया है, लेकिन इस वीडियो में नाबालिग नहीं था. यह वीडियो दिल्ली के आर्यन नीखरा ने बनाया था. इसके बाद पुणे साइबर पुलिस ने उन पर केस दर्ज कर लिया था. 

'मैं किसी करोड़पति का बेटा नहीं'

आर्यन ने किसी भी तरह के गलत काम से साफ इनकार किया है और कहा है कि उनके खिलाफ मामला मूल घटना से ध्यान हटाने की एक चाल है.आर्यन ने एक वीडियो में कहा "मैं करोड़पति का बेटा नहीं हूँ मेरी ज़िंदगी भी उतनी ही कीमती है."उन्होंने कहा कि मैंने किसी भी महिला के खिलाफ कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है जिसे उन्होंने विवाद को संबोधित करने के प्रयास में प्रकाशित किया है.

नाबालिग आरोपी को हिरासत 

कल्याणी नगर में हुए जानलेवा हादसे के मामले में नाबालिग आरोपी की जमानत जनाक्रोश के बाद रद्द कर दी गई है. नाबालिग होने के कारण उसे शुरू में 300 शब्दों का निबंध लिखने की शर्त पर जमानत दी गई थी, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया था. काफी हंगामे के बाद नाबालिग आरोपी को 5 जून तक किशोर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.