menu-icon
India Daily

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बीच रास्ते में रोका अपना काफिला, सड़क हादसे में घायल पीड़ितो को भेजा अस्पताल

सांसद प्रियंका गांधी ने काफिले में एम्बुलेंस में मौजूद मेडिकल टीम को घायलों को अस्पताल ले जाने का निर्देश देकर अपनी यात्रा जारी रखी. दुर्घटना तब हुई जब कोइलांडी के मूल निवासी नौशाद और उनके परिवार की कार कोझिकोड जिले के ईंगप्पुझा में एक अन्य कार से टकरा गई.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Congress MP Priyanka Gandhi stopped her convoy midway.
Courtesy: x

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने शनिवार रात ईंगप्पुझा में एक कार दुर्घटना को देखते हुए अपना काफिला रुकवाया. उन्होंने घायलों की जांच करने और उन्हें प्राथमिक उपचार देने के लिए काफिले से एक डॉक्टर को बुलाया. यह दुर्घटना उस समय घटित हुई जब कोइलांडी निवासी एक व्यक्ति और उसका परिवार जिस कार में यात्रा कर रहे थे, वह कोझिकोड जिले के ईंगप्पुझा में एक अन्य कार से टकरा गई.

सांसद प्रियंका गांधी ने काफिले में एम्बुलेंस में मौजूद मेडिकल टीम को घायलों को अस्पताल ले जाने का निर्देश देकर अपनी यात्रा जारी रखी. दुर्घटना तब हुई जब कोइलांडी के मूल निवासी नौशाद और उनके परिवार की कार कोझिकोड जिले के ईंगप्पुझा में एक अन्य कार से टकरा गई.

सामने आया वीडियो

कांग्रेस नेता के कार्यालय द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में गांधी घायलों से बातचीत करते नजर आए.वह अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड के तीन दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचीं.

 

इस बीच, प्रियंका गांधी ने शनिवार को गोवा के शिरगाव में हुए हादसे पर भी दुख जताया है. गांधी ने भगदड़ की दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त की. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसमें छह लोगों की मौत हो गई. प्रियंका गांधी ने एक पोस्ट में लिखा, "गोवा के शिरगांव में लेराई देवी मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान भगदड़ के कारण कई श्रद्धालुओं की मौत और कई अन्य के घायल होने की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ.'