menu-icon
India Daily

PM मोदी ने मणिपुर पीड़ितों को दिया तोहफा, 7300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा

PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर का दौरा किया. यहां उन्होंने उन सभी लोगों से मुलाकात की, जो अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए थे.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
PM Modi

PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर का दौरा किया. यहां उन्होंने उन सभी लोगों से मुलाकात की, जो अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए थे. पीएम मोदी चुराचांदपुर गए, जहां सबसे पहले हिंसा की शुरुआत हुई थी. इस दौरान 260 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. भारी बारिश के कारण, प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर नहीं ले सके और उन्हें इंफाल हवाई अड्डे से 65 किलोमीटर सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ी. 

अपने दौरे के दौरान, उन्होंने उन बुजुर्गों और बच्चों से मुलाकात की जो इस समय राहत शिविरों में रह रहे हैं. उनके साथ राज्यपाल अजय कुमार भल्ला भी थे. बता दें कि मणिपुर में संघर्ष 3 मई, 2023 को शुरू हुआ. चूराचांदपुर को आदिवासी कुकी समूह द्वारा बसाया गया था. यहां मैतेई लोगों द्वारा अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के खिलाफ यह प्रदर्शन हुआ था, जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी. बता दें कि मैतेई लोग ज्यादातर इंफाल घाटी में रहते हैं. हिंसा शुरू होने के बाद से, 60000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं और कई अभी भी शिविरों में रह रहे हैं.

मणिपुर वीरों की भूमि- पीएम मोदी

चुराचंदपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर को वीरों की भूमि बताया. साथ ही कहा कि विकास के लिए शांति जरूरी है. उन्होंने स्कूलों, अस्पतालों और महिला हॉस्टल समेत 7,300 करोड़ रुपये की नई विकास परियोजनाओं की भी घोषणा की. यहां देखें वीडियो-

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मणिपुर की धरती हौसलों और हिम्मत की धरती है...मैं मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करता हूं. आप सभी भारी बारिश के बावजूद यहां आए, मैं आपके इस प्यार के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं. भारी बारिश के कारण मेरा हेलीकॉप्टर नहीं आ पाया इसलिए मैंने सड़क मार्ग से आने का फैसला किया..."

प्रधानमंत्री मोदी अब इम्फाल जाएंगे. यहां वो विस्थापित परिवारों से मिलेंगे और 1,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. साथ ही पीएम मोदी ऐतिहासिक कंगला किले में भाषण देंगे.