Asia Cup 2025: शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान देते हुए ऐलान किया कि रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप क्रिकेट मैच के खिलाफ महाराष्ट्र भर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा, 'हमारा प्रधानमंत्री कहते हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, तो फिर खून और क्रिकेट कैसे साथ-साथ चल सकते हैं? जब हमारे जवान सीमा पर शहीद हो रहे हैं, तब पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना क्या वाकई देशभक्ति है?"
उद्धव ठाकरे ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा, 'आज देशभक्ति सिर्फ पैसे कमाने का धंधा बन गई है. कल होने वाला इंडिया-पाक मैच भी इसी का हिस्सा है. सरकार को उस मैच से पैसा चाहिए, इसलिए सब चुप हैं. लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे.' उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, 'कल महाराष्ट्र की सड़कों पर हमारी महिला कार्यकर्ता उतरेंगी. हर घर से सिंदूर इकट्ठा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा, ताकि उन्हें याद दिलाया जा सके कि भरत की बेटियां आतंकवाद को नहीं भूल सकतीं.'
उद्धव ठाकरे ने अपने पिता, बाल ठाकरे और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद की पुरानी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरे पिता ने मियांदाद से साफ कहा था कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद फैलाता रहेगा, तब तक भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट नहीं हो सकता.'
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह मैच देशभक्ति का मजाक है. 'जब जवान शहीद हो रहे हैं, तब टीवी पर पाकिस्तान के खिलाफ ताली बजाना, क्या यही सच्ची देशभक्ति है?'