menu-icon
India Daily
share--v1

कांग्रेस से निकाले गए प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को क्या नसीहत दे डाली?

auth-image
India Daily Live

लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी और पीएम मोदी की तारीफ करने वाले प्रमोद कृष्णम को कुछ महीनों पहले कांग्रेस पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब प्रमोद कृष्णम ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस से निकाले जाने के बाद बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर प्रमोद कृष्णम का कहना है कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है.

कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा, 'महात्मा गांधी की कांग्रेस रघुपति राघव राजा राम की भावना पर चलती थी. आज की कांग्रेस तो मोहम्मद अली जिन्ना के रास्ते पर चल रही है. महात्मा गांधी पहले शख्स थे जिन्होंने राम राज्य की कल्पना की थी. ये लोग मुझसे कहते थे कि राम मंदिर का विरोध करो. राहुल गांधी खुद पक्के सनातनी विरोधी हैं.'

लंबे समय तक कांग्रेस में रहे प्रमोद कृष्णम का कहना है कि उन्होंने पार्टी में रहते हुए कहा कि नई संसद बनने और आर्टिकल 370 हटाने का विरोध मत करिए. प्रमोद कृष्णम का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस को हमेशा सलाह दी कि बीजेपी से लड़िए हिंदुत्व से नहीं और राम का विरोध मत करिए.