menu-icon
India Daily
share--v1

'अपने आप भारत में शामिल हो जाएगा PoK', पाकिस्तान को लेकर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का बड़ा दावा

VK Singh on PoK: केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने पीओके को लेकर बयान देते हुए बड़ा दावा किया है. वीके सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि "गुलाम कश्मीर खुद-ब-खुद हमारे पास वापस आ जाएगा"

auth-image
Avinash Kumar Singh
'अपने आप भारत में शामिल हो जाएगा PoK', पाकिस्तान को लेकर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का बड़ा दावा

नई दिल्ली: केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने पीओके को लेकर बयान देते हुए बड़ा दावा किया है. वीके सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि "गुलाम कश्मीर खुद-ब-खुद हमारे पास वापस आ जाएगा. दरअसल गुलाम कश्मीर की जनता महंगाई, बिजली की बढ़ी हुई दरें, खाद्य संकट समेत कई तरह का दिक्कतों का सामना कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार की थी.

'पाकिस्तान में विभिन्न ताकतें अपने ही लोगों के खिलाफ'

केंद्रीय राज्य मंत्री वी. के. सिंह ने आगे अपने कहा कि "जिस तरह से पाकिस्तान में चीजें चल रही हैं, जिस तरह से पाकिस्तान में विभिन्न ताकतें अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ी हो गई हैं. बहुत बड़ा मंथन हो रहा है. मुझे इस बात का अहसास है कि यह क्षेत्र, जो कि पाकिस्तान द्वारा बल प्रयोग और फिर संयुक्त राष्ट्र की भागीदारी के कारण अर्ध-स्थायी हो गया, अपने आप हमारे पास वापस आ जाएगा"

'गुलाम कश्मीर अपने आप आ जाएगा हमारे पास वापस'

इससे पहले भी केंद्रीय राज्य मंत्री वी. के. सिंह ने पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा था कि POK की जनता का कहना है कि उनके लिए भारत आने का रास्ता खोल दिया जाए. कुछ समय बाद गुलाम कश्मीर अपने आप पास आ जाएगा.

जनरल वीके सिंह ने पाकिस्तान पर किया था कड़ा प्रहार

बीते दिनों अनंतनाग में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया था. जनरल वीके सिंह ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा था कि "जब तक हम पाकिस्तान को विश्व स्तर पर अलग-थलग नहीं करेंगे तब तक बात नहीं बनेगी. वे यही सोचेंगे कि यह सामान्य बात है. फिल्म वाले आते रहेंगे. क्रिकेट खेलने आते रहेंगे. सोचेंगे कि सबकुछ ठीक है. सब चंगा है. कोई दिक्कत नहीं है. अगर पाकिस्तान पर दबाव डालना है तो उसको अलग-थलग करना पड़ेगा. उन्हें अलग-थलग करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर दबाव डाला जाए. उनको पता चलना चाहिए कि जब तक आप खुद सामान्य नहीं हो जाते तब तक कोई भी सामान्य रिश्ता कायम नहीं हो सकता"

यह भी पढ़ें: चुनावी राज्यों में पीएम मोदी का तूफानी दौरा, कई जनसभाओं को करेंगे संबोधित