menu-icon
India Daily

'LG को पदोन्नति मिली, मुझे पदावनत किया गया...', उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी के साथ मंच साझा किया, जम्मू-कश्मीर राज्य का मुद्दा उठाया

सीएम उमर अब्दुल्ला कहते हैं, "... मुझे जम्मू-कश्मीर में सभी रेलवे परियोजनाओं में प्रधानमंत्री के साथ जुड़ने का सौभाग्य मिला है. सबसे पहले, जब अनंतनाग रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया था. दूसरा, जब बनिहाल रेलवे सुरंग का उद्घाटन किया गया था... वही चार लोग 2014 में यहां मौजूद थे जब कटरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
PM Narendra Modi with Jammu and Kashmir CM  Omar Abdullah
Courtesy: Social Media

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार (6 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने केंद्र शासित प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई. कटरा में चिनाब रेलवे ब्रिज और कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ मंच साझा करते हुए अब्दुल्ला ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री के पद से ‘पदावनति’ मिली है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे प्रधानमंत्री मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर की सभी रेल परियोजनाओं में काम करने का सौभाग्य मिला. पहले अनंतनाग रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के दौरान, फिर बनिहाल रेलवे टनल के उद्घाटन के समय.” 

‘पदोन्नति और पदावनति’ का मजाकिया तंज

राज्य के दर्जे के मुद्दे पर बोलते हुए अब्दुल्ला ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “2014 में जब कटरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन हुआ था, तब भी यही चार लोग मंच पर थे. उस समय रेल राज्य मंत्री रहे मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के रूप में पदोन्नति मिली, जबकि मुझे एक राज्य के मुख्यमंत्री से केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पदावनति मिली. लेकिन मुझे विश्वास है कि जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा और पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे.”

चिनाब ब्रिज: भारत की इंजीनियरिंग का चमत्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज, चिनाब रेलवे ब्रिज, का उद्घाटन किया, जो भारत की बुनियादी ढांचा विकास की यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. उद्धमपुर में वायुसेना स्टेशन पर उतरने के बाद, पीएम मोदी चिनाब ब्रिज स्थल पर पहुंचे और इस इंजीनियरिंग चमत्कार का औपचारिक उद्घाटन किया. यह उनकी पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा थी, जो 22 अप्रैल को पाहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुई. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी. 

इंजीनियरों और मजदूरों से की मुलाकात

पीएम मोदी ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना से जुड़े इंजीनियरों, श्रमिकों और अधिकारियों से मुलाकात की, जो कश्मीर को रेल के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.