250 हज यात्रियों को लेकर आ रहे सऊदी एयरलाइंस के एक विमान को रविवार सुबह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा. विमान, फ्लाइट एसवी 3112, रविवार रात 10.45 बजे जेद्दा से रवाना हुआ था और आज सुबह करीब 6.30 बजे लखनऊ में उतरा. हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि विमान के उतरने के कुछ ही देर बाद उसके बाएं पहिये से धुआं और चिंगारी निकलती देखी गई.
पायलट ने तुरंत विमान को रोका और एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया. फिर विमान को पीछे धकेला गया और टैक्सीवे पर ले जाया गया, जहां सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित रूप से उतार दिया गया. एयरपोर्ट की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम तुरंत मौके पर पहुंची और फोम और पानी का उपयोग करके 20 मिनट के भीतर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. बाद में पता चला कि यह गड़बड़ी अचानक हाइड्रोलिक लीक के कारण हुई थी, जिसकी वजह से व्हील असेंबली का ओवरहीटिंग हो गया था.
यात्रियों में मची दहशत
विमान में सवार 242 हज यात्री उस समय दहशत में आ गए, जब उन्हें चिंगारी और धुएं की जानकारी हुई. हालांकि स्थिति नियंत्रण में आने के बाद विमान को टैक्सी-वे पर पुश बैक किया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. यात्रियों ने इसके बाद राहत की सांस ली. एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. प्रारंभिक जांच में पता चला कि विमान के बाएं पहिए में खराबी हाइड्रॉलिक सिस्टम में रिसाव के कारण हुई थी. इस रिसाव के चलते पहिए से धुआं और चिंगारी निकलने लगी थी.