PM Narendra Modi With Team G20: भारत की अध्यक्षता में 9 और 10 सितंबर को दिल्ली के भारत मंडपम में G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में दुनिया के 40 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. G20 समिट को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. शिखर सम्मेलन के दौरान जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को उनके लिए डिनर होस्ट किया है. इस डिनर में 22 विभागों के 2,500 अधिकारी शामिल होंगे. इसके अलावा एक ग्रुप फोटो सेशन भी होगा.
डिनर का आयोजन भारत मंडपम में होगा. इसमें जिन विभागों के अधिकारियों को बुलाया गया है उसमें दिल्ली पुलिस, विदेश मंत्रालय (एमईए), संस्कृति मंत्रालय, आईटीपीओ और एमएचए सहित अन्य विभाग शामिल हैं. विदेश मंत्रालय के 700 कर्मचारी, दिल्ली पुलिस, एसपीजी, राजघाट, सीआईएसएफ, आईएएफ और अन्य विभागों के 300 कर्मचारी शामिल हैं. इस दौरान दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी निभाने और G20 समिट को सफल बनाने के लिए धन्यवाद भी देंगे.
VIDEO | PM Modi to interact with 'Team G20' on Friday
— Press Trust of India (@PTI_News) September 22, 2023
READ: https://t.co/x35ZeYLQw5 pic.twitter.com/N3vN0LNhQE
यहां ये भी बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी इससे पहले दिल्ली पुलिस के 300 सिपाहियों के साथ डिनर कर चुके हैं. ये वो 300 पुलिसकर्मी थे, जिन्होंने G20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बेहतर काम किया था
यह भी पढ़ें: महिला आरक्षण बिल पास होने पर BJP मुख्यालय में जश्न, महिला मोर्चा करेगी पीएम मोदी का भव्य स्वागत