PM Modi Wishes Dussehra 2025: आज दशहरा है और आज के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत होती है. इस दिन लोग रावण दहन करते हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में विजयादशमी के मौके पर सिंदूरखेला के साथ माता की विदाई की जाती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है कि अच्छाई की हमेशा बुराई पर जीत होती है.
पीएम मोदी ने लिखा कि इस पावन अवसर पर हर किसी को साहस, बुद्धि और भक्ति के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा मिले. उन्होंने सभी को याद दिलाया कि दशहरा केवल भगवान राम की रावण पर विजय का उत्सव मनाने के बारे में नहीं है, बल्कि बुराई पर विजय पाने और न्याय एवं धर्म को बनाए रखने के लिए अपने भीतर शक्ति खोजने के बारे में भी है. देखें पोस्ट-
विजयादशमी बुराई और असत्य पर अच्छाई और सत्य की विजय का प्रतीक है। मेरी कामना है कि इस पावन अवसर पर हर किसी को साहस, बुद्धि और भक्ति के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा मिले।
देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2025Also Read
- Weather Update: उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, इन राज्यों में झमाझम बारिश के आसार
- अहमदाबाद टेस्ट में मचेगा धमाल! मोहम्मद सिराज तोड़ सकते हैं मिचेल स्टार्क का बड़ा रिकॉर्ड, बस 3 विकेट की दरकार
- शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात ने बढ़ाया महाराष्ट्र का सियासी पारा, 1 घंटे की चर्चा में उठे ये मुद्दे
दशहरा संदेश के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने बताया कि कैसे बापू के असाधारण जीवन ने इतिहास की धारा को बदलकर रख दिया. यहां देखें पोस्ट-
Gandhi Jayanti is about paying homage to the extraordinary life of beloved Bapu, whose ideals transformed the course of human history. He demonstrated how courage and simplicity could become instruments of great change. He believed in the power of service and compassion as… pic.twitter.com/LjvtFauWIr
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2025
प्रधानमंत्री ने गांधीवादी सिद्धांतों, विशेष रूप से सेवा, करुणा और लोगों को सशक्त बनाने में उनके विश्वास के प्रति भारत की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की. उन्होंने राष्ट्र को आश्वासन दिया कि भारत महात्मा गांधी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलता रहेगा क्योंकि देश एक विकसित राष्ट्र, या विकसित भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.