menu-icon
India Daily

‘अच्छाई की हमेशा बुराई पर जीत…’ दशहरा और गांधी जयंती पर पीएम मोदी ने दी देश को बधाई

PM Modi Wishes Dussehra 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरे पर देश को बधाई दी है. साथ ही गांधी जयंती के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Shilpa Shrivastava
‘अच्छाई की हमेशा बुराई पर जीत…’ दशहरा और गांधी जयंती पर पीएम मोदी ने दी देश को बधाई

PM Modi Wishes Dussehra 2025: आज दशहरा है और आज के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत होती है. इस दिन लोग रावण दहन करते हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में विजयादशमी के मौके पर सिंदूरखेला के साथ माता की विदाई की जाती है.  इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है कि अच्छाई की हमेशा बुराई पर जीत होती है. 

पीएम मोदी ने लिखा कि इस पावन अवसर पर हर किसी को साहस, बुद्धि और भक्ति के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा मिले. उन्होंने सभी को याद दिलाया कि दशहरा केवल भगवान राम की रावण पर विजय का उत्सव मनाने के बारे में नहीं है, बल्कि बुराई पर विजय पाने और न्याय एवं धर्म को बनाए रखने के लिए अपने भीतर शक्ति खोजने के बारे में भी है. देखें पोस्ट-

पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि: 

दशहरा संदेश के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने बताया कि कैसे बापू के असाधारण जीवन ने इतिहास की धारा को बदलकर रख दिया. यहां देखें पोस्ट-

प्रधानमंत्री ने गांधीवादी सिद्धांतों, विशेष रूप से सेवा, करुणा और लोगों को सशक्त बनाने में उनके विश्वास के प्रति भारत की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की. उन्होंने राष्ट्र को आश्वासन दिया कि भारत महात्मा गांधी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलता रहेगा क्योंकि देश एक विकसित राष्ट्र, या विकसित भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.