लोकसभा चुनाव के प्रचार से मुक्त होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंच गए हैं. एक छोटे से टापू पर बसे रॉक मेमोरियल में वह ध्यान लगा रहे हैं. अब उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी भगवा वस्त्र पहने, माथे पर तिलक लगाए ध्यान में लीन हैं. जहां पर वह ध्यान लगा रहे हैं वहीं पर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगी हुई है. 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार से मुक्त होते ही पीएम मोदी केदारनाथ की रुद्र गुफा में ध्यान लगाया था. इस बार वह दक्षिण में स्थित कन्याकुमारी में ध्यान लगा रहे हैं.
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी ध्यान मुद्रा में बैठे हैं और उनके हाथ में रुद्राक्ष की माला भी है. आज सुबह पीएम मोदी ने सूर्य को नमन करके जल अर्पण किया और फिर ध्यान साधना में बैठ गए. वह 1 जून तक यहां पर ध्यान लगाने वाले हैं. उनके लौट आने के दो दिन बाद ही लोकसभा चुनाव के नतीजे भी आने वाले हैं. बीजेपी का दावा है कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी की अगुवाई में वह सरकार बनाने जा रही है और मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.
#WATCH | PM Narendra Modi at the Vivekananda Rock Memorial in Kanniyakumari, Tamil Nadu
PM Narendra Modi is meditating here at the Vivekananda Rock Memorial, where Swami Vivekananda did meditation. He will meditate here till 1st June pic.twitter.com/0bjipVVhUw— ANI (@ANI) May 31, 2024Also Read
अब तक क्या-क्या किया?
पीएम मोदी गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही कन्याकुमारी पहुंच गए थे. सबसे पहले वह भगवती अम्मान मंदिर में दर्शन करने गए. इसके बाद वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंच गए. पीएम मोदी के आने के चलते विवेकानंद रॉक मेमोरियल की सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई थी. बताया जा रहा है कि 1 जून को वह महान कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करने वाले हैं.
इस मामले को लेकर राजनीति भी हो रही है. विपक्षी कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC की मुखिया ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा था कि आखिर कैमरे के सामने ध्यान करने की क्या जरूरत है. इस पर बीजेपी के नेताओं का कहना है कि कांग्रेस तो हमेशा धर्म की विरोधी रही है और उसने राम मंदिर के उद्घाटन का भी विरोध ही किया था.