menu-icon
India Daily

PM ने बुलंदशहर से किया 'मिशन 2024' का आगाज, बोले 'हमें देव से देश और राम से राष्ट्र के मार्ग को करना है प्रशस्त'

PM Narendra Modi Bulandshahr Visit: भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2024 का आगाज तक दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी क्रम में बुलंदशहर मे जनसभा को संबोधित किया. 

auth-image
Edited By: Amit Mishra
pm narendra modi

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी का बुलंदशहर दौरा
  • लोकसभा चुनाव 2024 

PM Narendra Modi Bulandshahr Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने बुलंदशहर (Bulandshahr) को 19000 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राम से राष्ट्र के मार्ग को और सशक्त करना है. पीएम ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को भी याद किया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनाकर हमने कल्याण सिंह और उनके जैसे नेताओं का सपना पूरा किया है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे. 

'राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का समय' 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "ये हमारा सौभाग्य है कि देश ने कल्याण सिंह और उनके जैसे अनेक लोगों का सपना पूरा किया है लेकिन अभी भी सशक्त राष्ट्र निर्माण का और सच्चे सामाजिक न्याय का उनका सपना पूरा करने के लिए हमें अपनी गति बढ़ानी है. इसके लिए हमें मिलकर काम करना है. अयोध्या में मैंने रामलला के सान्निध्य में कहा था कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हुआ अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का समय है."

'देश का बड़ा हिस्सा विकास से वंचित रहा'

बुलंदशहर में पीएम मोदी ने कहा, "आजादी के बाद के दशकों में लंबे समय तक भारत में विकास को केवल कुछ ही क्षेत्रों में सीमित रखा गया. देश का एक बहुत बड़ा हिस्सा विकास से वंचित रहा, उसमें भी उत्तर प्रदेश जहां देश की सबसे अधिक आबादी बसती थी, उस पर उतना ध्यान नहीं दिया गया. ये इसलिए हुआ क्योंकि लंबे समय तक यहां सरकार चलाने वालों ने शासकों की तरह बर्ताव किया. जनता को अभाव में रखने का, समाज में बंटवारे का रास्ता, उनको सत्ता पाने का सबसे सरल माध्यम लगा. इसकी कीमत उत्तर प्रदेश की अनेक पीढ़ियों ने भुगती है लेकिन साथ-साथ देश को भी इसका बहुत बड़ा नुकसान हुआ है."

'किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता' 

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "किसानों का हित हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. आज सरकार हर किसान परिवार के इर्द-गिर्द एक पूरा सुरक्षा कवच बना रही है. किसानों को सस्ती खाद मिलती रहे इसके लिए बीते वर्षों में हमारी सरकार ने लाखों करोड़ रुपये खर्च किए. दुनिया में आज यूरिया की जो बोरी 3000 रुपये तक की मिल रही है, भारत के किसानों को 300 रुपये से भी कम में मिल रही है..."

किसानों को मिला लाभ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "किसानों के लिए जितना हमारी सरकार ने काम किया है उतना पहले किसी सरकार ने नहीं किया है. बीते 10 वर्षों में जन कल्याण की हर योजना का सीधा लाभ हमारे छोटे किसानों को मिला है. करोड़ों पक्के घर बने हैं तो इनके बहुत बड़े लाभार्थी गरीब किसान और खेत मजदूर हैं. गांवों के करोड़ो घरों में टॉयलेट बने हैं, पहली बार गांव के करोड़ों घरों में नल से जल पहुंचा है. इसका लाभ सबसे अधिक किसान परिवारों की मेरी माताओं-बहनों को तो ही मिला है. पहली बार किसानों और खेत मजदूरों को भी पेंशन की सुविधा मिली है. पीएम फसल बीमा योजना से किसानों को मुश्किल समय में मदद मिली है. फसल खराब होने पर किसानों को 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिए गए हैं..."