RSS Centenary Celebrations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में आरएसएस शताब्दी समारोह में शिरकत की और इस अवसर पर स्मारक टिकट और विशेष सिक्का जारी किया. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया. पीएम मोदी ने इस अवसर पर संघ के योगदान और इसके सामाजिक महत्व पर विशेष प्रकाश डाला.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आरएसएस ने पिछले एक शताब्दी में कई लोगों के जीवन को आकार दिया है और समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा, 'संघ की 100 वर्ष की गौरवमयी यात्रा की स्मृति में आज भारत सरकार ने विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्के जारी किए हैं. 100 रुपए के सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिन्ह है और दूसरी ओर सिंह के साथ वरद-मुद्रा में भारत माता की भव्य छवि है.'
पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्र और विजयादशमी की बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि कल का पर्व, विजयादशमी, अन्याय पर न्याय, असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है. उन्होंने इसे भारतीय संस्कृति और विश्वास का कालजयी उद्घोष बताया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने संघ के आदर्शों और उसके संस्थापक डॉ. हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने संघ के स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा के लिए अभिनंदन करते हुए कहा कि इस शताब्दी वर्ष का अनुभव हमारी पीढ़ी के लिए सौभाग्य का विषय है.
LIVE: PM Shri @narendramodi participates in RSS Centenary Celebrations in New Delhi. #RSS100Years https://t.co/wu7axIo3xY
— BJP (@BJP4India) October 1, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संघ की स्थापना और विजयादशमी के पर्व के बीच कोई संयोग नहीं था. यह भारतीय संस्कृति और राष्ट्र चेतना की परंपरा का पुनरुत्थान है. उन्होंने बताया कि संघ समय-समय पर समाज और राष्ट्र की चुनौतियों का सामना करने के लिए नए रूप में प्रकट हुआ है और आज यह उसी अनादि राष्ट्र चेतना का पुण्य अवतार है.
इस शताब्दी समारोह में संघ की उपलब्धियों और समाज में इसके योगदान को व्यापक रूप से प्रदर्शित किया गया. प्रधानमंत्री ने संघ के आदर्शों और राष्ट्र सेवा में योगदान देने वाले सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर विशेष डाक टिकट और सिक्के जारी करने का कार्य संघ के शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है.