Congress on LPG Price Hike: एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने पर सियासत तेज हो गई है. आज अक्टूबर महीने की शुरुआत है और आज से ही देशभर में आम आदमी और कारोबारियों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. इस बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तेज तंज कसा है. पार्टी ने इसे 'महंगाई मैन मोदी का त्योहारों से पहले जनता को गिफ्ट बताया और कहा कि यह मोदी सरकार का ‘वसूली उत्सव’ है, जिससे आम आदमी और छोटे कारोबारी भारी आर्थिक दबाव में हैं. सरकारी तेल विपणन कंपनियों-इंडियन ऑयल, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने कमर्शियल एलपीजी और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतें बढ़ा दी हैं.
नई दरें मंगलवार सुबह 6 बजे से लागू हो गईं. हालांकि, राहत की बात यह है कि घरेलू उपयोग के 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बड़े महानगरों जैसे नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रेस्टोरेंट, होटल और अन्य कारोबारी अब कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए पहले से अधिक राशि चुकाएंगे.
एक्स पर कांग्रेस ने बढ़े हुए दाम को लेकर केंद्र सरकारा पर तंज कसा है. एक्स पर कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट पर लिखा गया है कि ''महंगाई मैन' मोदी ने त्योहारों से पहले जनता को गिफ्ट दिया है. मोदी सरकार ने कमर्शियल LPG सिलेंडर 16 रुपए महंगा कर दिया. ये मोदी का 'वसूली उत्सव' है'
'महंगाई मैन' मोदी ने त्योहारों से पहले जनता को गिफ्ट दिया है 🎁
— Congress (@INCIndia) October 1, 2025
मोदी सरकार ने कमर्शियल LPG सिलेंडर 16 रुपए महंगा कर दिया.
ये मोदी का 'वसूली उत्सव' है pic.twitter.com/bmcefJCfRO
नई दिल्ली में 19 किलो के रिफिल की कीमत 1,595.5 रुपये, कोलकाता में 1,700.5 रुपये, मुंबई में 1,547 रुपये और चेन्नई में 1,754.5 रुपये हो गई है. यह वृद्धि व्यवसायों पर लागू होती है, जैसे रेस्टोरेंट, होटल और खानपान सेवा प्रदाता. पिछले चार महीनों की तुलना में यह लगातार चौथी बढ़ोतरी है.
एयरलाइन कंपनियों को अब राष्ट्रीय राजधानी में जेट ईंधन के लिए 93,766.02 रुपये प्रति किलोलीटर चुकाने होंगे, जो 3,052.5 रुपये ज्यादा है. इससे टिकट दरों में बढ़ोतरी की संभावना है, जिसका असर यात्रियों और पर्यटन उद्योग पर पड़ेगा.
घरेलू उपयोग के 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत स्थिर रखी गई है. दिल्ली में 853 रुपये, मुंबई 852.5 रुपये, कोलकाता 879 रुपये और चेन्नई 868.5 रुपये पर बनी हुई है. इससे आम घरों पर फिलहाल कोई अतिरिक्त आर्थिक दबाव नहीं पड़ेगा.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर बढ़े हुए दामों को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा. कांग्रेस ने इसे “महंगाई मैन मोदी का त्योहारों से पहले जनता को गिफ्ट” बताया और कहा कि यह 'वसूली उत्सव' है.