menu-icon
India Daily

रामनाथ कोविंद के जन्मदिन पर पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी बधाई

Ram Nath Kovind Birthday: आज रामनाथ कोविंद का जन्मदिन है और आज के दिन पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.

Shilpa Shrivastava
रामनाथ कोविंद के जन्मदिन पर पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी बधाई

Ram Nath Kovind Birthday: आज पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्मदिन हैं. इनका जन्म 1 अक्टूबर, 1945 को उत्तर प्रदेश के परौंख गांव में हुआ था. बता दें कि रामनाथ कोविंद ने 25 जुलाई, 2017 से 21 जुलाई, 2022 तक भारत के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर काम किया. उनके जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. 

बता दें कि रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश से इस पद पर आने वाले पहले व्यक्ति और बीजेपी के पहले सदस्य थे. पीएम मोदी ने देश के प्रति उनकी समर्पित सेवा और जनकल्याण के प्रति उनकी गहरी चिंता की सराहना की. यहां देखें पोस्ट- 

अमित शाह ने भी दी बधाई: 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोविंद का ईमानदार कार्य, सादा जीवन और संविधान के प्रति सम्मान कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है. उन्होंने उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की भी कामना की. यहां देखें पोस्ट:

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि पूर्व राष्ट्रपति उत्तम स्वास्थ्य का आनंद लेंगे और कई वर्षों तक जीवित रहेंगे. यहां देखें पोस्ट:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर अपना संदेश साझा करते हुए कहा, "पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. यहां देखें पोस्ट:

5 बार संसद को किया संबोधित: 

बता दें कि कोविंद ने 25 जुलाई, 2017 से 21 जुलाई, 2022 तक भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में काम किया. अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान, उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने पांच बार संसद को संबोधित किया. भारत के तीन मुख्य न्यायाधीशों को शपथ दिलाई और सर्वोच्च न्यायालय के 29 न्यायाधीशों की नियुक्ति की.