Sonamarg Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग जाएंगे, जहां वे सोनमर्ग टनल का उद्घाटन करेंगे. यह सुरंग 12 किलोमीटर लंबी है और इसे 2700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. सुरंग श्रीनगर और लद्दाख के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी, जिससे न केवल यात्रा आसान होगी, बल्कि पर्यटन और आर्थिक विकास में भी बढ़ोतरी होगी. प्रधानमंत्री इस परियोजना में योगदान देने वाले श्रमिकों से भी मिलेंगे.
सोनमर्ग सुरंग परियोजना एक महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है. इस सुरंग का उद्घाटन सुबह 11:45 बजे होगा. इससे श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सर्दी-गर्मी में संपर्क बनाए रखना संभव होगा, जो सुरक्षा के लिहाज से भी जरूरी है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस परियोजना के फायदे गिनाए हैं. उन्होंने बताया कि इस सुरंग के बनने से सोनमर्ग पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहेगा और श्रीनगर से कारगिल/लेह तक यात्रा का समय भी कम होगा.
I am eagerly awaiting my visit to Sonmarg, Jammu and Kashmir for the tunnel inauguration. You rightly point out the benefits for tourism and the local economy.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2025
Also, loved the aerial pictures and videos! https://t.co/JCBT8Ei175
सरकार पर्यटन को दे रही बढ़ावा
यह सुरंग समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जिससे यह भूस्खलन और हिमस्खलन जैसे प्राकृतिक खतरों से सुरक्षित रहेगा. इसके अलावा, यह लद्दाख जैसे रणनीतिक क्षेत्र में भी सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करेगा. सोनमर्ग को एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और साहसिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
देश की सुरक्षा के लिए भी कारगर
इसके अलावा, जोजिला सुरंग 2028 तक पूरी होने की उम्मीद है, जो श्रीनगर घाटी और लद्दाख के बीच की दूरी को 49 किलोमीटर से घटाकर 43 किलोमीटर कर देगा. इससे यात्रा का समय घटेगा और सीमाई इलाकों में रक्षा रसद की आपूर्ति भी तेज होगी. प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ेगा, जो क्षेत्रीय विकास और सामरिक सुरक्षा को मजबूत करेगा.