menu-icon
India Daily

भारत लौटे ISS विजेता शुभांशु शुक्ला, PM मोदी बोले – 'एक अरब सपनों को दी उड़ान'

भारत के अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) विज़िटर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मंगलवार, 15 जुलाई को धरती पर लौट आए. वह स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान से लौटे, जो भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 3 बजे समुद्र में सुरक्षित लैंड हुआ. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका दिल से स्वागत किया और कहा कि उन्होंने अपने समर्पण, साहस और दूरदर्शिता से एक अरब भारतीयों को प्रेरित किया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
PM Modi welcomes Shubhanshu Shukla back to Earth
Courtesy: web

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने Axiom-4 मिशन के तहत लगभग तीन सप्ताह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताए. यह मिशन अंतरिक्ष विज्ञान, चिकित्सा और तकनीकी प्रयोगों पर आधारित था. शुभांशु की इस उड़ान को ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि वह भारत के पहले ऐसे अंतरिक्ष यात्री बने जिन्होंने निजी अंतरिक्ष अभियान के तहत ISS तक यात्रा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं राष्ट्र के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से लौटने पर स्वागत करता हूँ. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाकर भारत के लिए नया इतिहास रचा है. उनका समर्पण और साहस एक अरब सपनों को प्रेरणा दे रहा है." साथ ही पीएम ने यह भी कहा कि यह मिशन भारत के स्वदेशी मानव अंतरिक्ष अभियान ‘गगनयान’ की दिशा में एक बड़ा और अहम कदम है.

भारत के लिए गर्व का क्षण

Axiom-4 मिशन के सफल समापन के साथ भारत ने अंतरिक्ष क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल की है. शुभांशु शुक्ला की वापसी न केवल वैज्ञानिकों और युवाओं के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह भारत की वैश्विक अंतरिक्ष क्षमता को भी दर्शाता है. उनकी इस यात्रा में उन्होंने कई महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रयोग किए, जिनका लाभ आने वाले भारतीय अंतरिक्ष अभियानों को मिलेगा. इस ऐतिहासिक मिशन से भारत की वैश्विक पहचान और मजबूत हुई है.