menu-icon
India Daily
share--v1

पीएम मोदी ने फलस्तीन के राष्ट्रपति से की बात, बोले- मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे

Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच पीएम मोदी ने फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की. पीएम ने गाजा अस्पताल में बमबारी में नागरिकों की जान जाने पर शोक व्यक्त किया.

auth-image
Gyanendra Sharma
पीएम मोदी ने फलस्तीन के राष्ट्रपति से की बात, बोले- मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे

Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच पीएम मोदी ने फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की. पीएम ने गाजा अस्पताल में बमबारी में नागरिकों की जान जाने पर शोक व्यक्त किया. साथ ये साफ किया भारत मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा.

आम नागरिकों की मौत पर संवेदना व्यक्त की

पीएम मोदी ने कहा कि फलस्तीन प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ बातचीत की. इस दौरान मैंने गाजा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की. हम फलस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे. 

पीएम मोदी कहा-हमने इजरायल-फलस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया. पिछले कुछ सालों में भारत और इजरायल के बीच नजदीकी बढ़ी है. ऐसे में पीएम मोदी के इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है.

विपक्षी दस भी भारत सरकार से फलस्तीन के साथ खड़े होने की बात कह रही है. हमास के हमले के बाद पीएम मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की थी. 

हमास आतंकियों ने किया था हमला

7 अक्टूबर को आतंकवादी समूह हमास ने इजरायल पर हमला बोल दिया. इसके बाद इजरायली सेना और हमास के बीच संघर्ष लगातार बढ़ रहा है. जवाब में, इज़राइल ने हमास पर युद्ध की घोषणा की और गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए जवाबी हवाई हमले शुरू किए.

गाजा के एक अस्पताल में विस्फोट हुआ जिसमें कथित तौर पर सैकड़ों नागरिक मारे गए. हमास ने आरोप लगाया कि इजरायली हवाई हमले के कारण यह दुखद विस्फोट हुआ, वहीं इजरायली सेना ने इस घटना में अपना हाथ होने से इनकार किया.