Bihar News: बिहार के भागलपुर से अनोखी खबर सामने आई हैं. अपने पति को जहर देकर मारने के आरोप में फरार चल रहे पति को पकड़ने के लिए पत्नी पहले खुद उस फ्लैट तक गई,जहं पति के छिपे होने की खबर थी. पत्नी ने काफी देर तक फ्लैट का दरवाजा खटखटाया लेकिन पति बाहर नहीं आया. इसके बाद पत्नी ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस के आने के बाद जब दरवाजा खोला गया तो अंदर का नजारा देख सभी चौंक गए.
पुलिस के आते ही दरवाजा खोला गया तो अंदर बेड पर दो महिलाएं दिखी. दोनों महिलाएं बाहर निकली. कुछ देर बाद पता चला कि अंदर बेड के नीचे पति भी छिपा था. पति को बेड के नीचे देखते ही बाहर खड़ी पत्नी का पारा हाई हो गया.
पत्नी ने काटा हंगामा
पति को बेड के नीचे देख पत्नी ने खूब हंगामा किया. तीन घंटे तक वो अपनी पत्नी को खूब सुनाती रही. इसी बीच एक महिला वहां से भाग गई. पुलिस ने पति और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.
2019 से ही प्रताड़ित कर रहा है पति
पति का नाम संजय बिंद जबकि पत्नी का माला है. सिमरिया की रहने वाली माला और सुल्तानगंज के रहने वाले संजय की शादी साल 2008 में हुई थी. पत्नी ने कहा कि उसका पति उसे 2019 से ही प्रताड़ित कर रहा है. उसे कई बार जहर देकर मारने की कोशिश की. पति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई लेकिन संजय को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई. वह सुल्तानगंज से भागकर बबरगंज के महेशपुर रहने लगा. घरवालों और पुलिस को इसकी खबर नहीं थी कि संजय कहां रह रहा है.
सास ने खोल दी दमाद की पोल
संजय की सास ने एक दिन रात में उसे देख लिया था. इसके बाद उसने इसकी सूचना अपनी बेटी को दी. इसके बाद दोनों मां-बेटी उस फ्लैट पर पहुंच गईं, जहां संजय रहता था. दरवाजा न खुलने पर उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!