menu-icon
India Daily

ट्रंप के टैरिफ को चुनौती देने की तैयारी! पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को मिलाया फोन, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने गुरुवार को फ्रांस से राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बात की. इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
PM Modi spoke to French President Emmanuel Macron over phone issues including Russia-Ukraine war wer

वैश्विक उथल-पुथल के बीच पीएम मोदी ने गुरुवार को फ्रांस से राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बात की. बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन के शांतिपूर्ण समाधान पर चर्चा की. पीएम मोदी ने बताया कि राष्ट्रपति मैक्रों के साथ उनकी बातचीत बहुत अच्छी रही.

पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'अपने दोस्त राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. यूक्रेन और पश्चिम एशिया में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया. मैक्रों ने भारत और फ्रांस के रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई.'

मैक्रों ने भी किया ट्वीट

 वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति  ने एक्स पर लिखा, 'मैंने अभी-अभी पीएम मोदी से बात की. हमने यूक्रेन युद्ध पर अपनी स्थिति साझा की ताकि यूक्रेन की सुरक्षा की मजबूत गारंटी के साथ न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की ओर बढ़ सकें. हम व्यापारिक मुद्दों से लेकर सभी क्षेत्रों में अपने आर्थिक आदान-प्रदान और अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं. यही हमारी संप्रभुता और स्वतंत्रता की कुंजी है.'

AI इम्पैक्ट की सफलता पर कर रहे काम

मैक्रों ने आगे कहा, 'पिछले फरवरी में पेरिस में आयोजित एआई एक्शन समिट के बाद हम 2026 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एआई प्रभाव की सफलता पर काम कर रहे हैं. हमने 2026 में जी7 की फ्रांसीसी अध्यक्षता और Brics की भारतीय अध्यक्षता की तैयारी में साथ मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की.'

व्हाइट हाउस में हुई थी बड़ी बैठक

बता दें कि दो दिन पहले ही व्हाइट हाउस में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ी बैठक हुई थी. इस बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ-साथ यूरोपीय देशों के कई नेता शामिल हुए थे.