Palghar Gas Leak: महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर-बोईसर औद्योगिक क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक दवा कंपनी में नाइट्रोजन गैस के रिसाव के चलते चार कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा मुंबई से करीब 130 किलोमीटर दूर बोईसर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मेडली फार्मा कंपनी में हुआ.
पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि घटना दोपहर 2:30 से 3:00 बजे के बीच हुई. मेडली फार्मा की एक प्रोडक्शन कंपनी में नाइट्रोजन गैस का रिसाव हुआ, जिसके कारण वहां कामकरने वाले कर्मचारी गंभीर रूप से प्रभावित हुए. इस हादसे ने औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विवेकानंद कदम ने कहा, "छह श्रमिकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां शाम करीब 6:15 बजे चार की मौत हो गई."
Palghar, Maharashtra: An accident occurred at Medley Pharmaceuticals in Boisar Tarapur MIDC, Palghar, after a late-night gas leak. Eight workers were affected and three died while five remain critical and are undergoing treatment at Shinde Hospital, Boisar. Authorities are… pic.twitter.com/a8qFnIh1S6
— IANS (@ians_india) August 21, 2025
2 मजदूरों की हालत नाजुक
हादसे में बचे दो कर्मचारियों को तत्काल स्थानीय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, और डॉक्टर उनकी जान बचाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. इस घटना ने न केवल कर्मचारियों के परिवारों को सदमे में डाल दिया है, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत अन्य कर्मचारियों के बीच भी दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.
औद्योगिक सुरक्षा पर सवाल
प्रशासन ने इस मामले की गहन जांच के आदेश दे दिए हैं. यह पता लगाया जा रहा है कि गैस रिसाव का कारण क्या था और क्या कंपनी ने सुरक्षा मानकों का पालन किया था. स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रख रही हैं. फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है की नाइट्रोजन गैस लीक कैसे हुई. इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की जरूरत को उजागर किया है.