menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र के पालघर में दवा बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 2 अस्पताल में मौत से लग रहे जंग

महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर-बोईसर औद्योगिक क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक दवा कंपनी में नाइट्रोजन गैस के रिसाव के चलते चार कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
massive fire broke out in pharmaceutical company
Courtesy: x

Palghar Gas Leak: महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर-बोईसर औद्योगिक क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक दवा कंपनी में नाइट्रोजन गैस के रिसाव के चलते चार कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा मुंबई से करीब 130 किलोमीटर दूर बोईसर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मेडली फार्मा कंपनी में हुआ. 

पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि घटना दोपहर 2:30 से 3:00 बजे के बीच हुई. मेडली फार्मा की एक प्रोडक्शन कंपनी में नाइट्रोजन गैस का रिसाव हुआ, जिसके कारण वहां कामकरने वाले कर्मचारी गंभीर रूप से प्रभावित हुए. इस हादसे ने औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विवेकानंद कदम ने कहा, "छह श्रमिकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां शाम करीब 6:15 बजे चार की मौत हो गई." 

2 मजदूरों की हालत नाजुक 

हादसे में बचे दो कर्मचारियों को तत्काल स्थानीय अस्पताल  के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, और डॉक्टर उनकी जान बचाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. इस घटना ने न केवल कर्मचारियों के परिवारों को सदमे में डाल दिया है, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत अन्य कर्मचारियों के बीच भी दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

औद्योगिक सुरक्षा पर सवाल

प्रशासन ने इस मामले की गहन जांच के आदेश दे दिए हैं. यह पता लगाया जा रहा है कि गैस रिसाव का कारण क्या था और क्या कंपनी ने सुरक्षा मानकों का पालन किया था. स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रख रही हैं. फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है की नाइट्रोजन गैस लीक कैसे हुई. इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की जरूरत को उजागर किया है.