menu-icon
India Daily

'कांग्रेस ने हरियाणा को दलाल और दमादों को सौंपा', सोनीपत में गरजे PM मोदी

PM Modi in Sonipat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हरियाणा के सोनीपत में एक चुनावी सभी को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Modi
Courtesy: @BJP4India

PM Modi in Sonipat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हरियाणा के सोनीपत में कांग्रसे पर जमकर जुबानी प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर राज्य की जनता बीजेपी को अपना समर्थन दे रही है. वहीं, कांग्रेस से जनता का भरोसा उठता जा रहा है. जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है कांग्रेस आशा खो रही है. दिन-प्रतिदिन हरियाणा में बीजेपी के लिए जनसमर्थन बढ़ता ही जा रहा है. 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रसे ने हरियाणा को दलालों और दमादों को सौंप दिया. उन्होंने अपने संबोधन में जनता से कहा कि याद कीजिए, 10 साल पहले जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, तब कैसे ​प्रदेश को लूटा गया था. यहां किसानों की जमीनों को लूटा गया, कांग्रेस ने हरियाणा को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया था.

"कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को दिया जन्म"

प्रधानमंत्री ने कहा, "जहां भी कांग्रेस ने अपना पैर रखे हैं, वहां भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद होता है. कांग्रेस ने सरकारी व्यवस्था में भ्रष्टाचार को जन्म दिया है. कांग्रेस पार्टी हमारे देश में भ्रष्टाचार की जननी है. कांग्रेस के शाही परिवार से जो भी प्रधानमंत्री बना, उसने हमेशा आरक्षण का विरोध किया है। आरक्षण का विरोध, आरक्षण से नफरत, ये कांग्रेस के DNA में है"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज BJP सरकार के तहत हरियाणा कृषि और उद्योग के क्षेत्र में देश के शीर्ष राज्यों में शुमार है. जब औद्योगिकीकरण होता है, तो गरीबों, किसानों, दलितों को सबसे अधिक लाभ मिलता है. पिछले 10 साल में पूरी दुनिया में भारत पर भरोसा बढ़ा है, विश्वास हुआ है कि अब भारत, भ्रष्टाचार, परिवारवाद से मुक्त होकर तरक्की कर रहा है. दुनिया को लगता है कि आने वाले समय में कोई देश सबसे तेज आगे बढ़ेगा, तो वो भारत है."

पीएम मोदी ने युवा को लेटर लिखने की बात कही

रैली में संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने भीड़ मे खड़े एक लड़के से कहा जिसने उनकी एक पेटिंग बनाई थी कि वह तस्वीर सुरक्षा टीम को दे दे और वह निजी तौर पर उसे पत्र लिखेंगे. 

प्रधानमंत्री ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर की विरासत का भी उल्लेख करते हुए कहा कि दलितों का सशक्तिकरण हमेशा से औद्योगिक विकास से जुड़ा रहा है

5 को वोटिंग, 8 को चुनाव परिणाम

90 विधासभा सीटों के लिए हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग है. 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे. एक ही चरण में राज्य की सभी विधानसभा में वोट डाले जाएंगे. इस बार कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच हरियाणा में कांटे की टक्कर है.