menu-icon
India Daily

कृषि कानून बयान पर छिड़ा विवाद तो BJP सांसद कंगना रनौत ने मांगी माफी कहा- 'मैं अपने शब्द वापस...'

Kangana Ranaut: हाल ही में हिमाचल से BJP की सांसद कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने कृषि कानून वाले बयान को लेकर माफी मांगी है. बता दें, कृषि कानून वाले बयान को लेकर काफी विवाद मच गया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kangana Ranaut
Courtesy: Twitter

Kangana Ranaut: हिमाचल से BJP की सांसद कंगना रनौत ने मंगलवार को तीनों कृषि कानून को फिर से लागू करने के लिए केंद्र सरकार से मांग की थी. इस बयान को लेकर काफी विवाद छिड़ गया था. कंगना के इस बयान को लेकर विपक्षी नेता BJP पार्टी पर निशाना साधते हुए नजर आए. हालांकि, अब कंगना रनौत ने इस बयान को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. 

कंगना रनौत ने कहा कि कृषि कानून वाले बयान को लेकर अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हैं. कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, "इसे जरूर सुनें, किसान कानून को लेकर मैं अपनी पार्टी के साथ खड़ी हूं. जय हिन्द."

कंगना ने शेयर किया वीडियो

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने वीडियो में कहा, "नमस्ते दोस्तों! पिछले कुछ दिनों में मीडिया ने मुझसे farmers law पर कई सवाल किए और मैंने ये सुझाव दिया कि किसानों को कृषि कानून वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री जी से निवेदन करना चाहिए. मेरी इस बात से बहुत सारे लोग निराश हैं." कंगना आगे कहती है, " जब कृषि कानून लागू हुआ था तो बहुत सारे लोगों ने उनका समर्थन किया था लेकिन बड़ी ही संवेदनशीलता और सहानुभूति से हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून वापस ले लिए थे. ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं बनता है कि उनके शब्दों की गरिमा रखें."

'मैं अपने शब्द वापस लेती हूं'

कंगना रनौत ने इस विषय को लेकर आगे कहा, "मुझे इस बात का ध्यान रखना होगा कि अब मैं एक कलाकार ही नहीं बल्कि BJP की कार्यकर्ता भी हूं. ऐसे में मेरे ओपिनियन अपने नहीं होने चाहिए, पार्टी का स्टैंड होना चाहिए. अगर मैंने अपने शब्दों से और अपनी सोच से किसी को निराश किया है तो मुझे खेद रहेगा. मैं अपने शब्द वापस लेती हूं."

कंग्रेस ने साधा निशाना

जब कंगना रनौत ने कृषि कानूनों वापस लाने की मांगी की थी तब कांग्रेस पार्टी ने BJP सरकार पर निशाना साधा था. कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि जब 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए थे तब जाकर BJP सरकार की नींद खुली थी और फिर कानूनों को वापस लिया गया था. लेकिन अब BJP सांसद इन कानूनों को फिर से वापस लाने की योजना बना रहे हैं. कांग्रेस ने कहा था कि कभी भी कृषि कानून वापस नहीं आएगा चाहें पीएम मोदी और उनके सांसद कितनी भी कोशिश कर लें.